खरसिया (वायरलेस न्यूज़) आज दिनांक 15 जनवरी प्रातः 9.30 बजे श्रीराम मंदिर निधि संग्रह समिति खण्ड खरसिया द्वारा श्रीराम रथ शोभा यात्रा केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य पूज्य महंत श्री त्रिवेणी दास जी महाराज व श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति के खंड संयोजक श्री लम्बोदर मानिकपुरी जी व सभी रामभक्तो द्वारा पूजा अर्चना व गाजे-बाजे के एवं जयघोष के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए श्री राम जानकी मंदिर खरसिया से प्रारंभ की गई ।
जो कि छाल मंडल के ग्राम एडु होते हुए खरसिया के सभी 12 मंडलो के 166 गांव में भ्रमण करते हुए 31 जनवरी को श्री राम जानकी मंदिर खरसिया में शोभा यात्रा को विश्राम दिया जाएगा ।
श्रीराम मंदिर निर्माण में रामभक्तों के द्वारा घर घर जाकर यथा शक्ति के अनुसार निधि समर्पण हेतु आव्हान किया जा रहा है । यथाशक्ति आंशिक योगदान देकर श्रीराम मंदिर निर्माण के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा कर पूण्य के भागी बन सकेंगे ।
श्रीराम रथ शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य पूज्य महंत श्री त्रिवेणी दास जी महाराज व श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति के खंड संयोजक श्री लम्बोदर मानिकपुरी जी विराजमान रहे ।
श्रीराम रथ यात्रा प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर के द्वारा श्रीराम रथ को सुंदर व भव्य रूप प्रदान किया गया।
प्रमुख रूप से सतीश अग्रवाल ,मुरली राठौर ,गणेश राम चौहान ,प्रेम सिंह ठाकुर, अमित साहू, राकेश गायत्री ,आनन्द गबेल ,आर्यन शर्मा ,योगेश श्रीवास ,प्रिंस वर्मा ,नीलेश ठाकुर ,वीरू यादव ,दुजराम यादव इत्यादि रामभक्त उपस्थित रहे ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries