बिलासपुर / (वायरलेस न्यूज़) दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय के सामने विधायकों और मंत्रियों सहित सैकड़ों कांग्रेसियों को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया वही बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है उक्ताशय की जानकारी स्वयं विधायक पांडेय ने मोबाइल पर वायरलेस न्यूज़ को दी है। गौरतलब है कि ई डी के द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है कांग्रेसियों का मानना है कि यह मामला पूरी तरह से बेबुनियाद है और ईडी जबरदस्ती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को परेशान कर रही है

ऐसे में जब से नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता को पूछताछ के लिए बुलाया गया है तब से कांग्रेस के नेता दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं और इस पूछताछ का विरोध कर रहे हैं मंगलवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूछताछ के लिए एडजस्टमेंट डायरेक्टरेट में बुलाया गया था जिसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ के नेता भी दिल्ली कूच करने गए थे जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मंत्री और वरिष्ठ नेता के अलावा विधायक भी यहां पहुंचे थे

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे इस सत्याग्रह आंदोलन का हिस्सा बनने रायपुर पहुंचे थे जहां मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार दिल्ली पुलिस की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं तो वही लगातार हो रही कार्यवाही के बाद अब उम्मीद है कि यह मामला और तूल पकड़ेगा।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर