, बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) भाजपा पश्चिम मंडल द्वारा बिजली की समस्याओं को लेकर घेराव वह ज्ञापन सौंपा गया।

भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल द्वारा हम सब के नेता अमर अग्रवाल जी के दिशा निर्देश पर मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल के नेतृत्व में बिजली की व्यापक गंभीर समस्याओं 8 सूत्री मांग जिसमें मुख्य रुप से बिजली का लगातार बंद होना शिकायत केंद्र की व्यवस्था अव्यवस्थित उसे दुरुस्त करना को लेकर आंदोलन किया गया जिसमें भाजपा पश्चिम मंडल कार्यालय 27 खोली चौक से रैली के रूप में मंडल के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्र के नागरिकों के साथ पैदल चलते हुए कार्यपालन अभियंता नगर संभाग दो cseb नेहरू नगर मैं पहुंच कर कार्यालय का घेराव किया गया एवं कार्यालय के सामने दीया भी जलाया गया एवं 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन कार्यपालन अभियंता को सौंपा जिसमें श्री जांगड़े जी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आप की मांग का निराकरण किया जाएगा इस अवसर पर नारे लगाते हुए कहा कि नगर विधायक मस्त जनता बिजली से त्रस्त इसी अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल ने कहा क्षेत्र में अत्याधिक खपत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के सरकार के समय स्वीकृत 33 11 केवी उपकेंद्र शांति नगर में खोलने की स्वीकृति दी गई थी परंतु वर्तमान में आयुक्त एवं महापौर के द्वारा भूमि आवंटित नहीं की जा रही है जानकारी के अनुसार कई बार कार्यपालन यंत्री के द्वारा पत्र व्यवहार किया जा चुका है जिससे बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है मंडल के अध्यक्ष भोगल ने कहा कि अगर यह उक्त मांग शीघ्र पूरी नहीं की गई कार्यपालन अभियंता कार्यालय के सामने धरना दिया जाएगा इस अवसर पर मंडल के महामंत्री अमित चतुर्वेदी महामंत्री लक्ष्मीनारायण कश्यप श्कांत वर्मा हेमंत कलवानी श्याम जी भाई पटेल पूर्व पार्षद संजय यादव राजेश पांडे कमल जैन कार्तिक यादव अश्वनी टंडन मुकेश भारत प्रसून चतुर्वेदी सुरेश वाधवानी शत्रुघ्न जसवानी नितिन पटेल शिव कोरी प्रफुल्ल मिश्रा रमेश चंद्र श्रीवास्तव श्रद्धा तिवारी पूनम शुक्ला किरण सिंह पिंकी नगवानी प्रेमलता यादव अनीता दुबे ममता राई शशांक चौहान लक्ष्मीधर काशी गुरुजी दुर्गा तिवारी लक्ष्मण नागौ के विजयन वीरेंद्र वर्मा भुज वर्मा संतोष कौशिक उमेश मिश्रा आनंद कश्यप विपिन ठाकुर पंकज जयसवाल शान श्रीवास्तव तुषार यादव अनिकेत श्रीवास देवेंद्र सोमावारा अमित टोप्पो सत्यकांत ध्रुव मनीष परिहार महेंद्र पटेल बाबा हाटेकर रामप्रसाद ढीमर सुभाष जेना सुखविंदर सिंह त्रिलोचन सिंह सूरज श्रीवास रमेश रात्रे रमेश जायसवाल अनिल नथानी धर्मेंद्र चंद्राकर शेख परवेज विनोद यादव सुभाष तिवारी
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.20पहले तो हमे खूब हँसाया और आज हमे रुला कर चले गए “असरानी”
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!