रायपुर (वायरलेस न्यूज़) आज दिनांक 23/06/2022को आर पी एफ पोस्ट डबल्यू आर एस में प्रधान मुख्य सूरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के आदेशानुसार तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता और थाना प्रभारी के मार्ग दर्शन में सहा उप निरी पी के नायडू और पोस्ट के बल सदस्यों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में वर्कशॉप के मेन गेट के पास रसना बनाकर और मटके का ठंडा पानी आने जाने वाले रेलवे स्टाफ और मजदूरों को शर्बत पिलाया गया।