दुकान संचालकों को सड़क छोड़कर ग्राहकों के वाहन तरतीब से लगाने के निर्देश

कोचिंग, ट्यूशन क्लासेस में बच्चों को बताया गया यातायात नियम*…

*रायगढ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) । विजिबल पुलिसिंग के जरिए असामाजिक तत्वों पर निगाह रख कर अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गुरुवार को एडिशनल एसपी लखन पटले के नेतृत्व में कोतवाली, चक्रधरनगर, चौकी जूटमिल की संयुक्त टीम द्वारा चक्रधरनगर क्षेत्र में बाइक पेट्रोलिंग कर क्षेत्र के प्रमुख चौक, चौराहों में संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच की गई । बाइक पेट्रोलिंग देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम से निकलकर बोईरदादर, शालिनी स्कूल, इंदिरा विहार, अंबेडकर चौक, चक्रधर नगर चौक क्षेत्र में पेट्रोलिंग किया गया । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर उनके नाम पता व्यवसाय की जानकारी लिया गया, जांच दौरान तीन सवारी वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया । चौक चौराहों पर पुलिस अधिकारियों द्वारा दुकान के सामने सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को लेकर दुकान संचालकों को ग्राहकों के वाहनों व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए तथा आगे यातायात व्यवधान करना पाए जाने पर दुकान संचालक पर कार्यवाही किया जाना बताए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा ट्यूशन, कोचिंग क्लासेस जाकर अध्यापक व छात्रों को वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करने तथा क्लासेस खत्म होने के पश्चात सड़क पर भीड़ नहीं करने की समझाइश दिए । पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चों को यातायात नियमों के साथ सुरक्षा संबंधी आवश्यक टिप्स दिया गया । बाइक पेट्रोलिंग पर सीएसपी दीपक मिश्रा तथा शहर के सभी थाना, चौकी प्रभारी एवं स्टॉफ शामिल थे ।