कोरबा / (वायरलेस न्यूज़ ) कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के दिशानिर्देश पर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.बी. बोडे व एसडीएम ममता यादव के मार्गदर्शन पर पाली ब्लॉक के अंतर्गत 27 तारीख दिन सोमवार को महा वैक्सीनेशन अभियान किया जाना है। जिसके तहत जनपद पंचायत, बी ओ कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग एवं समस्त विभाग की टीम गठित कर नोडल बनाया गया है । माइक्रो प्लान बनाकर गांव- गांव हर क्षेत्र में महा वैक्सीनेशन अभियान आंगनबाड़ी स्कूलभवन में किया जावेगा।पाली बीएमओ डॉ, सी. एल. रात्रे के द्वारा कहा गया कि सभी से अनुरोध है कि 12-14 वर्ष से अधिक सभी वर्गो को पहला डोज, सेकंड डोज, बूस्टर डोज, जिसे नहीं लगा होगा कारोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी आवश्यक रूप से इस महा वैक्सीनेशन अभियान का लाभ लेवे।
जिसमें जनप्रतिनिधि ,जनपद सदस्य, सरपंच, पंचगण, समाज प्रमुख, गणमान्य नागरिक आदि जनों के सहयोग से इस महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने का कार्य किया जाएगा।