रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ ) शहर की अग्रणी एवं सक्रिय सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी ने अपनी नयी कार्यकरिणी का औपचारिक रूप से चयन करते हुए अपना शपथ ग्रहण समारोह होटल श्रेष्ठ में १८ जनवरी में शालीनता से संपन्न किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रकाष नायक ने टीम जेसीआई का वर्ष २०२० में कोरोना महामारी के दौरान किये गए कार्यों को सराहा एवं खास करके जेसीआई के वर्ष भर चलने वाले प्रोजेक्ट नैवेद्यम एवं मुक्तिधाम के रख रखाव की दिल खोल कर प्रशंसा की । दुर्लभ समय में जेसीआई रायगढ़ सिटी ने १००० फ़ूड पैकेट्स की व्यवस्था करते हुए प्रकाश नायक जी का साथ दिया इस पर भी उन्होंने अपना आभार व्यक्त किया । उन्होंने पास्ट प्रेजिडेंट जेसी पंकज अग्रवाल के कार्यकाल को एक सफल कार्यकाल बताते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की कैसे टीम जेसीआई ने सालभर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर शहर के प्रति अपनी सेवा प्रदान की। साथ ही उन्होंने नव निर्वाचित प्रेजिडेंट जेसी दीपक अग्रवाल को शुभकामनाएं देते हुए उनको आश्वासन दिया की २०२१ में भी वर्ष भर उनका सहयोग जेसीआई के लिए बना रहेगा ।

कार्यक्रम में आये रायपुर से जेसीआई के की नोट स्पीकर जेसीअनूप मुंधड़ा ने भी जेसी पंकज अग्रवाल के सराहनीय कार्यों की तारीफ करते हुए यह बताया की कैसे विषम परिस्थितयों में भी जेसीआई रायगढ़ सिटी ने नए मुकाम हासिल किये । वर्ष २०२१ के प्रेजिडेंट जेसी दीपक अग्रवाल का उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए उनको सालभर मार्ग दर्शन का आशवासन दिया । उन्होंने मंच से जे सी आई की नारी शक्ति जे सी रेट्स को सलाम किया की कैसे नारी शक्ति घर एवं अपने कार्यस्थल को संभालती है , जिसका उदाहरण इस वर्ष जोन ९ की प्रेजिडेंट योगिता जायसवाल हैं ।

शपथ ग्रहण में आये हुए स्पेशल गेस्ट जेसी आशीष गोयल ने भी जेसी पंकज अग्रवाल के साथ की प्रशंसा की एवं वर्ष २०२१ के प्रेजिडेंट जेसी दीपक अग्रवाल को दृढ और मजबूत रहते हुए जेसीआई रायगढ़ सिटी का मान बढ़ाने की सलाह दी ।

इंस्टालेशन ऑफिसर एवं नव निर्वाचित जोन ९ की प्रेजिडेंट जेसी योगिता जायसवाल ने साल २०२१ के प्रेसिडेंट जेसी दीपक अग्रवाल को शपथ ग्रहण करवाते हुए उनको शुभकमनाएं दी एवं वर्ष २०२१ में रायगढ़ सिटी के प्रति तत्पर रह कर कार्य करने की सलाह दी । उन्होंने नए मेंबर्स को शपथ ग्रहण करवाया । २०२० के प्रेजिडेंट जेसी पंकज अग्रवाल की उन्होंने सराहना करते हुए बताया की कैसे प्रतिकूल समय में भी शांत एवं सुदृढ़ रहते हुए कार्य किया जा सकता है ।

२०२१ के प्रेसिडेंट जेसी दीपक अग्रवाल ने अपने विज़न के बारे में बताते हुए इस वर्ष की नयी टीम का चयन किया । उन्होने यह भी बताया की इस वर्ष जेसीआई स्कूल एवं कॉलेजों में जाकर बच्चो के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाएगी , वर्ष भर में १०००० पौधों का रोपण एवं संरक्षण की ज़िम्मेदारी लेगी एवं शहर की साफ़ सफाई के प्रति अतिरिक्त ध्यान देते हुए शहर में होने वाले हर सामाजिक या व्यापारिक कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम स्थल के सफाई करवाएगी ।

उक्त कार्यकारिणी इस प्रकार है:
आईपीपी जेसी पंकज अग्रवाल प्रेसिडेंट जेसी दीपक अग्रवाल (जामगांव), सेक्रेटरी जेसी सीए विकास अग्रवाल (सोनू) ज्वाइंट सेक्रेट्री जेसी मयंक अग्रवाल (मां बंजारी) ट्रेसरार जेसी मुकेश केडिया (गणपति कलर्स) जॉइंट ट्रेसरार जेसी सुमित गोयल, वीपी मैनेजमेंट जेसी विक्रम अग्रवाल, वीपी प्रोग्राम जेसी राज अग्रवाल, बीपी ट्रेनिंग जेसी सीए नितेश अग्रवाल, वीपी बिजनेस जेसी आयुष मोदी, वीपी कम्युनिटी जेसी आनंद मोदी, डायरेक्टर मैनेजमेंट जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन), डायरेक्टर प्रोग्राम जेसी सहज अग्रवाल (डीपीएस) डायरेक्टर ट्रेनिंग जेसी मुकेश बजाज, डायरेक्टर बिजनेस जेसी अर्पित अग्रवाल (रामभगत लक्ष्मी नारायण) डायरेक्टर कम्युनिटी जेसी अशोक अग्रवाल, डायरेक्टर मुक्तिधाम जेसी दिनेश अग्रवाल, डायरेक्टर क्लीन रायगढ़ जेसी नवीन अग्रवाल, डायरेक्टर ग्रीन रायगढ़ जेसी सुशील अग्रवाल (सुपा) कोआर्डिनेटर नैवेद्यम जेसी विकास सिंघल, जॉइंट कोआर्डिनेटर जेसी विकास अग्रवाल (रानी सती) डायरेक्टर मेडिकल कैंप जेसी मयंक मोदी, डायरेक्टर ब्लड जेसी विनय अग्रवाल, डायरेक्टर प्रिंट एंड सोशल मीडिया जेसी आदित्य अग्रवाल एवं ग्रेटर जेसी सीए गुलशन अग्रवाल रहेंगे । संस्था के अध्यक्ष जेसी दीपक अग्रवाल जी ने विश्वास एवं भरोसा दिलाया है कि संस्था वर्ष 2021 में भी नए मुकाम हासिल करते हुए संस्था के साथ-साथ शहर वासियों को भी गौरवान्वित करने का पूर्ण प्रयास करेगी । उन्होंने शहर के सभी लोगों से संस्था को हमेशा ही अपना प्यार एवं स्नेह देने के लिए धन्यवाद दिया है एवं आगे भी सहयोग हेतु आशान्वित हैं ।
कार्यक्रम के अंत में सेक्रेटरी जेसी सी ऐ विकास अग्रवाल ने वोट ऑफ़ थैंक्स देते हुए सभी अतिथियों एवं टीम मेंबर्स (जेसीस एवं जेसीरेट्स) के प्रति आभार व्यक्त किया ।

उक्त जानकारी संस्था के नव निर्वाचित पी आर ओ जेसी आदित्य अग्रवाल ने दी ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries