जशपुर (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ते की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन का चरण बद्ध आंदोलन जारी है जिसके तहत बड़ी संख्या में फेडरेशन के अधिकारी कर्मचारियों ने आज जशपुर के रणजीता स्टेडियम के पास एकत्रित होकर आज सैकड़ों अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज धरना,प्रदर्शन और रैली के माध्यम से अपनी आवाज़ को बुलंद किया।सभा को संबोधित करने की शुरुआत जिला संयोजक श्री जी. पी.घिदौडे जी ने की।उनके बाद शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष जिला जशपुर श्री विनोद गुप्ता , छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सह संयोजक श्री उमेश प्रधान ,जिला महासचिव श्री राजेश अम्बस्थ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन शाखा कुनकुरी के उपाध्यक्ष वाई आर कैवर्त , शिक्षक फेडरेशन जशपुर अध्यक्ष श्री संजय दास,तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री बिहारी नायक,सोहन भगत,टी पी कुशवाहा, लिपिक संघ के रोपण राम अगरिया , वनपाल कमला भगत ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम की शुरुआत व्याख्याता एवं कवि श्री राजेन्द्र प्रेमी के स्वरचित आंदोलन गीत से हुई।कार्यक्रम में शिक्षक फेडरेशन के जिला पदाधिकारी सरीन राज,पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण तिर्की ,शासकीय महाविद्यालय के रजिस्ट्रार बी आर भारद्वाज,छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रेमकुमार शास्त्री सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कुनकुरी शाखा अध्यक्ष श्री अरविंद मिश्र ने किया।जिला प्रशासन द्वारा बड़ी रैली की इजाजत नहीं दिए जाने पर सभी ने धरना स्थल के समीप ही रैली के स्वरूप में नारेबाजी करते हुए अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर को अपनी मांगों का ज्ञापन छत्तीसगढ़ शासन के नाम सौंपा। विदित हो कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में 30 मई को आंदोलन का नोटिस दिया गया था।आज एक दिवसीय अवकाश लेकर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन था।मांगें पूरी न होने पर 25 से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन और तब भी मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी सरकार को दी गई है।अब देखना यह है कि इस संबंध में शासन का रुख क्या रहता है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप