मर्ग जांच में पति पर आत्महत्या के लिये उकसाने के मिले सबूत, आरोपी गिरफ्तार,…..

*रायगढ़* । दिनांक 27-05-2022 को ग्राम कोटवार बड़े डूमरपाली द्वारा थाना खरसिया में गांव की रमशीला राठिया पति ओमप्रकाश राठिया उम्र 24 वर्ष द्वारा उसकी बहन के घर पर फांसी लगाकर फौत होने की सूचना दिया गया था । मृतिका रमशीला राठिया के नव विवाहिता होने से शव पंचनामा एवं गवाहो का कथन कार्यपालक दण्डाधिकारी खरसिया द्वारा लिया गया है । मर्ग जांच में पाया गया है कि मृतिका रमशीला राठिया का विवाह हुए करीब चार माह हुआ था। रमशीला राठिया का पति ओमप्रकाश राठिया निवासी डेहरीडीह उसे पसंद नहीं करता था प्रताडित करता था । घटना दिनांक 27.05.2022 के करीब एक सप्ताह पहले ही रमशीला को जबरन मायके गांव बडे डुमरपाली में उसके घर के बाहर छोड कर चला गया था जिससे रमशीला दुखी थी । ओमप्रकाश राठिया के कृत्य पर क्षुब्ध होकर रमशीला आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । मर्ग जांच पर *आरोपी ओमप्रकाश राठिया पिता गांधी राम राठिया उम्र 22 साल निवासी डेहरीडीह थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ के विरूद्ध धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी ‍गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी राठौर एवं स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief