रायगढ़ /(वायरलेस न्यूज़) 29 जून
आज जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व व महापौर जानकी अमृत काटजू की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के सफलतम तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर निर्माणधीन राजीव भवन में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ मिलकर श्रमदान कर सफाई कार्यक्रम व निर्माण कार्यों में लगे कर्मचारियों के साथ हाथ बंटाकर आनंद की अनुभूति प्राप्त की।
विदित हो कि इन 3 वर्षों के दौरान सरकार ने घोषणापत्र के 90 प्रतिशत से अधिक वादों को पूरा किया। उनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन के एक-एक कार्यकर्ताओं ने पिछले तीन साल में प्रदेश से लेकर ब्लाकों, वार्डों और गांवों तक सरकार की योजनाओं एवं संगठन के कार्यों से जनता तक पहुंचाया। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। बढ़ती महंगाई, मुनाफाखोरी, कृषि कानून, रोजगार की मांग को लेकर कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कोरोना काल में जनता की सेवा के साथ दवाई, भोजन, अस्पताल की व्यवस्था की व अभी हाल ही मेंअग्निपथ योजना के विरोध में 90 विधानसभा क्षेत्रों में गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह चलाया गया।
आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व को साधुवाद देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि आज उनके नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस ने 3 साल का सफलतम कार्यकाल का पूर्ण किया है । जिससे पूरे छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उत्साह का माहौल है व प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर, पौधारोपण से लेकर सेवा का कार्य किए गए

अनिल शुक्ला ने उनके कार्यकाल के बारे में बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अध्यक्ष पद की कमान संभालने वाले मरकाम जी के खाते में चार विधानसभा उपचुनाव में जीत, सभी नगर निगम में कांग्रेस के महापौर और पंचायत स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का श्रेय जाता है। उनके विषय मे राजनीतिक के जानकार भी यह कहते हैं कि माननीय मरकाम जी ने सरकार के काम को जनता तक पहुंचाया और संगठन की अपेक्षा को पूरा करने के लिए सरकार के साथ संवाद करने में भी गुरेज नहीं किया और वह जनप्रिय भी होते गए ।
आज के इस श्रमदान कार्यक्रम को उनके सफलतम कार्यकाल को समर्पित करते हुए कहा कि जिस प्रकार यज्ञों का अनुष्ठान मानव-समाज के हित के लिए किया जाता है, उसी तरह श्रमदान भी सामूहिक हित और विकास के लिए, सब की सुख-सुविधा के लिए किया जाने वाला कार्य है। श्रमदान करने वाला व्यक्ति भी उसी तरह संतुष्टि और आत्मिक आनंद प्राप्त करता है
उन्होंने निर्माणधीन राजीव भवन श्रमदान के अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि श्रमदान करके राष्ट्र-निर्माण के छोटे-बड़े अनेक कार्य पूरे किए जा सकते हैं और ये कार्य कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण है।
आज इस कार्यक्रम में महापौर जानकी अमृत काटजू,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार,व मदन महंत, जिला कांग्रेस महामंत्री शाखा यादव, अशरफ खान,उपेन्द्र सिंह,नरेश जायसवाल,वसीम खान,विनोद कपूर,नंदलाल गोड़,श्यामलाल साहू,शारदा सिह गहलोत,रितेश शर्मा,बीनु सिह,रोहित महंत,यशोदा कश्यप,
व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता विनोद कपूर ने दी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief