नेतनागर में #जूटमिल पुलिस की शराब रेड कार्रवाई

*रायगढ़* । पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मिली सूचना पर आज दिनांक 29.06.2022 के सुबह जूटमिल पुलिस की टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से शराब रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि नेतनागर निवासी सुदामा साव गांव के खेत टिकरा मे महुआ शराब बनाता हैं खेत के पास स्थित बोर के पीछे महुआ शराब को छिपाकर रखा है । मौके पर पुलिस की घेराबंदी को देखकर संदेही सुदामा साव भागने लगा जिसे घेराबंदी कर स्टाफ पकड़े । आरोपी के मेमोरंडम पर हाथ भट्ठी का बना हुआ महुआ शराब करीब *18 लीटर कीमत करीब 3600/- रूपये* का मौके पर जप्त किया गया है । पुलिस टीम को बोर के पास 10 अलग-अलग प्लास्टिक बोरी में सड़ा हुआ महुआ पास मिला प्रत्येक बोरी का वजन करीब 40 किलोग्राम था जो जप्ती योग्य नहीं होने से मौके पर पंचनामा तैयार गवाहो के समक्ष नष्टीकरण किया गया। आरोपी सुदामा साव पिता घरऊ साव उम्र 34 वर्ष निवासी नेतनागर पर जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवई कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में चौकी प्रभारी टीआई हर्षवर्धन सिंह बैस, प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक धर्नुजय चंद बेहरा, बनारसी सिदार,विनय तिवारी और शशिभूषण साहू की अहम भूमिका रही है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief