नागभीड़ /बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़) ।रेलवे सुरक्षा बल नागभीड़ के बल सदस्यों ने अपने प्रभारी के नेतृत्व में बुधवार को एक स्कूल में रेल यात्रा की जानकारी, सावधानी ,बल की उपलब्धियों से अवगत करा कर सभी बच्चों को चाकलेट वितरित किया गया। इस संबन्ध में नागभीड़ रेसुब पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द्र शर्मा ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के 75वें

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 29.06.2022 को श्री ए एन सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब, दपुमरे, बिलासपुर एवं श्री पंकज चुघ, वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब नागपुर महोदय के मार्गदर्शन में SANJOB PUBLIC SCHOOL नागभीड़ के लगभग 250 बच्चों को प्राचार्य मैरी महोदया तथा जिला परिषद प्राथमिक शाला सुलझारी, नागभीड़ के लगभग 25 बच्चों को प्राचार्य महोदय मनोज

मेश्राम की अनुमति से रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्धियों तथा यात्रा के दौरान सावधानियों के बारे में बच्चों को अवगत किया गया। पश्चात उपस्थित बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को भी चॉकलेट वितरण कर खुशियां मनाई गई। इस अमृत महोत्सव के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जल सेवा के तहत यात्रियों को शीतल जल वितरण करना, वृक्षा रोपण, रन फ़ॉर यूनिटी, फ्रीडम फाइटर को सम्मानित करने, स्वच्छता अभियान, योग को प्रेरित करना आदि कार्यक्रम किया जाना निरीक्षक पीसी शर्मा रेसुब पोस्ट नागभीड़ द्वारा बताया गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief