गोंदिया (वायरलेस न्यूज़) रेसुब गोंदिया की अपराध गुप्तचर टीम ने दवाई दुकान में मारा छापा 13 अवेध ई टिकट बरामद गोंदिया(महाराष्ट्र) रेल सुरक्षा बल की अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया ने बुधवार को गुप्त सूचना मिलने पर प्रभारी के निर्देशन में सीआईबी की विशेष टीम ने तुमसर में एक दुकान में छापामार कर दुकान संचालक के कब्जे से 13 अवैध रेल टिकट बरामद करने में अहम कामयाबी हासिल की है इस संबन्ध में अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक अनिल पाटिल ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर श्री पंकज चुघ के मार्गदर्शन में मिली एक गुप्त सूचना पर एक विशेष टीम तुमसर गई जहाँ टीम प्रभारी अनिल पाटिल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक केके दुबे,प्रधान आरक्षक आरसी कटरे,आरक्षक नासिर खान ने न्यू एसबी मेडिकल स्टोर्स एवं सीएससी सेतु केंद्र ग्राम तुमसर ( टेड़ा)तहसील थाना गोरेगांव गोंदिया के संचालक सचिन वल्द स्वर्गीय बामन ब्राह्मणकर उम्र34 वर्ष शिवाजी चौक वार्ड क्रमांक एक मे छापामार कर टीम ने दुकान संचालक से पूछताछ चेकिंग शुरू कर दी और दुकान संचालक ने अपने लेपटॉप से एक पर्सनल यूडी आईडी से 13 नग अवैध पुरानी ई टिकट कीमत 6010 रुपये की टिकट बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। टिकटो को जप्त कर रेल अधिनियम की धारा 143 का मामला पाए जाने पर आरोपी दुकान संचालक के कब्जे से अवैध ई टिकट बरामद करने के बाद लैपटॉप को कब्जे में लेते हुए जप्ती बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए उसे रेल सुरक्षा बल गोंदिया को सौपा गया। रेल सुरक्षा बल गोंदिया में अपराध क्रमांक 1118/2022 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया की टीम की कार्यवाही से अवैध ई टिकट बनाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief