डोंगरगढ़/बिलासपुर।(वायरलेस न्यूज़)रेल्वे द्वारा आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। गुरुवार को रेल सुरक्षा बल डोंगरगढ़ के अधिकारियों कर्मचारियों ने पोस्ट प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत साफसफाई की ओर वृक्षारोपण कर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई । इस संबन्ध रेल सुरक्षा बल डोंगरगढ़ पोस्ट के प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि रेल्वे के द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो पर अमृत महोत्सव अभियान के तहत रेसुब डोंगरगढ़ के अधिकारियों कर्मचारियों ने भी शिदत्त के साथ गुरुवार को अपने पोस्ट को साफसुथरा और हरा भरा रखने के लिए सभी बल सदस्यों ने सुबह से ही साफसफाई अभियान चलाकर पोस्ट प्रांगण की साफ सफाई करने के बाद हरे भरे पेड़ लगाने की मुहिम चलाते हुए वृक्षारोपण के माध्यम से पेड़ लगाए जो आने वाले समय मे वट वृक्ष होकर छाया प्रदान कर स्वच्छ हवा देगे । रेल सुरक्षा बल पोस्ट डोंगरगढ़ के सभी सदस्यों ने आज 30 जून इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief