रेसुब बिलासपुर……….
जयराम नगर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 1000 पेड वृक्षारोपण कर लगाया गया

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) भारत वर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय रेलवे द्वारा मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ए एन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे

सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में पोस्ट प्रभारी बिलासपुर भास्कर सोनी के अध्यक्षता में दिनांक 01.07.2022 को जयरामनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें रे सु ब पोस्ट बिलासपुर से उप निरीक्षक कुलदीप सिंह एवं मनीष कुमार तथा स्टाफ और सेंट जोसेफ स्कूल जयराम नगर के पादरी व प्राचार्य श्री प्रमोद बाड़ा,पादरी जॉबी , पीडब्ल्यू आई बिलासपुर श्री चौरसिया जी तथा गैंगमैन स्टॉप और ग्राम भानेसर सरपंच श्रीमती गीता निषाद NCC 7 BN इंचार्ज महेंद्र सिंह एवं सेंट जोसेफ के स्कूली छात्र तथा छात्राएं शामिल थे जिनके द्वारा 1000 पोधों का वृक्षारोपण किया गया जयराम नगर स्टेशन रेलवे लाइन के बगल में तथा सेंट जोसेफ स्कूल और कुछ ग्राम भानेसर में किया गया