बिलासपुर /शहडोल (वायरलेस न्यूज़) थाना कोतवाली पुलिस शहडोल द्वारा प्राप्त आसूचना पर समय करीबन 20.20 बजे से 21.20 बजे तक रेलवे स्टेशन शहडोल के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म एवं बुकिंग परिसर में स्थानीय पुलिस नगर पुलिस अधीक्षक श्री राघवेंद्र द्विवेदी, थाना प्रभारी कोतवाली श्री रत्नांबर शुक्ल व शासकीय रेल पुलिस की उपस्थिति में मनीष कुमार निरीक्षक रेल सुरक्षा बल व बल सदस्यों सहित सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, 12 बच्चों (नाबालिगों) को संदिग्ध अवस्था में बुकिंग परिसर के समीप एवं प्लेटफार्म नंबर 02 पर पाया गया जो गाड़ी क्रमांक 18477 उत्कल एक्सप्रेस से मेरठ जाने की तैयारी में थे, पूछताछ में सभी नाबालिग शहडोल जिले के आसपास के गांव के निवासी निकले जोकि रोजी मजदूरी के नाम पर बाहर जा रहे थे, उनके माता-पिता से फोन वार्ता पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में अग्रिम कार्यवाही हेतु रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल लाकर उच्च अधिकारियों को उक्त संबंध में अवगत कराते हुए चाइल्ड हेल्प ग्रुप की मदद से चाइल्ड हेल्पलाइन शहडोल एवं बाल कल्याण समिति को सूचित किया गया I
श्री कुंदन विश्वकर्मा टीम मेंबर चाइल्ड हेल्पलाइन शहडोल को प्रधान आरक्षक निखिल श्रीवास्तव थाना कोतवाली एवं प्रधान आरक्षक पद्माकर सिंह शासकीय रेल पुलिस शहडोल की उपस्थिति में मनीष कुमार निरीक्षक रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल द्वारा सुपुर्दनामा के तहत
को सुपुर्द कर रेल सुरक्षा बल के बल सदस्यों की सुरक्षा में शासकीय अस्पताल शहडोल में मुलाहिजा हेतु रवाना किया गया I चाइल्ड हेल्पलाइन मेंबर शहडोल द्वारा नाबालिगों को अग्रिम कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति अनूपपुर के समक्ष पेश किया जाएगा I
उक्त कार्यवाही में रेल सुरक्षा बल की ओर से आर के मीणा उप निरीक्षक, एमआर घृतलहरें सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक आर पी जांगड़े, प्रधान आरक्षक ऐ केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक बीके इक्का, आरक्षक राजकुमार, प्रधान आरक्षक डीके कौशिक, आरक्षक वी के देवांगन, आरक्षक एसके लकड़ा, आरक्षक महेंद्र कुमार की भूमिका सराहनीय रही I
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप