रेलवे सुरक्षा बल डोंगरगढ पोस्ट की सक्रियता से ट्रेनों में बाइक चोरी करने वाला रेसुब के हत्थे चढ़ा


डोंगरगढ़। (वायरलेस न्यूज़) रेल सुरक्षा बल डोंगरगढ़ की विशेष टीम ने बाइक चोरी के मामले ऐसे आरोपी को गिरप्तार किया है जो ट्रेन से यात्रियों के समान चोरी का भी आरोपी है। बहरराल रेसुब डोंगरगढ़ ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना शुरू कर दी है। इस संबन्ध में रेल सुरक्षा बल डोंगरगढ़ के में पदस्थ उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि दिनांक 30 जून 2022 को रेसुब पोस्ट डोंगरगढ़ के उप निरीक्षक अखिलेश कुमार,आरक्षक निलेश चौधरी एवं आरक्षक पंकज कासारे द्वारा रेलवे स्टेशन डोंगरग़ढ़ में यात्री एवं यात्री सामानो की चोरी की रोकथाम हेतु श्री पंकज चुघ, वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. नागपूर के निर्देशन मे चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा गया जिसे रोककर पूछ ताछ करने एवं चेक किए जाने 02 नग चांदी की पायल, 02 जोडी कपडे और कुछ लेडीज का सामान मिला जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5000 रू का सामान बरामद हुआ। जो उसके द्वारा रेलवे स्टेशन सौंदड़ में एक यात्री की नींद का फायदा उठाकर चोरी करना बताया तथा पूछने पर अपना नाम व पता दिपक पिता हेमराज सययाम, उम्र 20 वर्श, निवासी पालखेडा थाना गोरेगांव जिला गोंदिया (महा़) बताया एवं उक्त आरोपी के विरुद्ध चोरी के मामले में जीआरपी अनुपपुर, जीआरपी गोंदिया में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया इसी क्रम में उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि, ग्राम डुग्गीदपार में उसने बाईक चुराया है, तथा पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि उसके विरुद्ध इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाना दोगी पार में अपराध क्रमांक 128/ 2022 धारा 379 आईपीसी दिनाक 10/06/2022 विरुद्ध अज्ञात का मामला दर्ज है जिसकी तस्दीक उपरांत उक्त उक्त आरोपी को मय बरामद सामान के अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित पुलिस थाना बुधवार को सुपुर्द किया गया |डोंगरगढ़ रेल सुरक्षा बल की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।