हरिबोल के जयघोष के साथ जेएसपी में निकली रथयात्रा
रायगढ (वायरलेस न्यूज़) जिंदल स्टील एंड पॉवर के रायगढ़ संयंत्र में भगवान बलराम, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। संयंत्र के कार्यपालन निदेशक सुधांशु पाठक ने विधि—विधान से पूजा—अर्चना और छेरा—पहरा की रस्म निभाते हुए यात्रा की शुरूआत की।
जिंदल आॅफिसर्स क्लब ने जेएसपी परिसर में भगवान जगन्नाथ की पूजा एवं रथयात्रा का आयोजन किया। शुक्रवार सुबह मंगला आरती के साथ पूजन की शुरूआत हुई। फिर सूर्य पूजा, गोपाल वल्लभ और सकाल धूपा की रस्म निभाई गई। दोपहर में रोशा होम के बाद भगवान की रथ प्रतिष्ठा की गई। शाम 4 बजे छेरा पहरा की रस्म कार्यपालन निदेशक सुधांशु पाठक ने निभाई। इसके बाद भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ को रथ पर स्थापित कर रथयात्रा निकाली गई। कंपनी परिसर स्थित दुर्गा पूजा मैदान से निकली यह यात्रा, हिल व्यू कॉलोनी से होते हुए सी एंड डी कॉलोनी पहुंची। यात्रा मेंं जेएसपी परिवार के सदस्यों ने बड़ी आस्था एवं उत्साह से हिस्सा लिया।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत