जगदलपुर 19 जनवरी 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी /
जगदलपुर रोजाना हेलमेट, गाड़ी का कागज न होने पर चालान काटने वाली पुलिस मंगलवार को शहर के नया बस स्टैंड चौराहे पर हाथों में गुलाब लेकर खड़ी नजर आई। दरअसल यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस की ओर से मंगलवार को शहर के नया बस स्टैंड चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में समाजसेवी व इंनरव्हील क्लब के महिलाओं ने भाग लिया उनके एक हाथ में गुलाब का फूल था तो दूसरे हाथ में यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट्स थे। जो भी बाइक सवार हेलमेट लगाए पाए गए उन्हें उसे रोक कर पुलिसकर्मी व समाजसेवीयो ने पहले गुलाब का फूल भेंट किया उसके बाद उन्हें पाम्पलेट देकर सुरक्षित यातायात के संबंध में नसीहतें दी। कहा कि यातायात नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित रखें। बाइक वालों को हेलमेट तो कार सवारों से सीटबेल्ट लगाने का अनुरोध किया गया। यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया की सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दूसरे दिन मंगलवार को यातायात जागरूकता के लिए बहुत से कार्यक्रम किये गए जिसके अन्तर्गत आज प्रातः दन्तेश्वरी मंदिर के पास आर्थिक रूप से अशक्तता लोगो को सब्जी एवं दाल, चावल बाटकर सड़क सुरक्षा का दुसरा दिवस प्रारंभ किया गया इसके साथ ही नया बस स्टैण्ड में स्टॉल लगाकर इंनरव्हील क्लब के महिलाओं के साथ यातायात विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा वाहन चालकों एवं यात्रियों को यातायात नियमों का पालन करने समझाईश देते हुए आटो, बस, पिकप, आदि वाहनों में पोस्टर चिपका कर यातायात नियामों का पालन करने अपील किया गया साथ ही नियमों का पालन कर दोपहिया वाहन में चालक द्वारा हेलमेट धारण किये पाये जाने पर यातायात स्टाफ एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त टीम द्वारा वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief