पाली (सुरेंद्र सिंह वायरलेस न्यूज़ ) क्षेत्र अंतर्गत व्यवसायिक मुर्गी फार्म संचालक एवं फुटकर मुर्गी मास विक्रेताओं का विशेष बैठक आहूत की गई । जिसमें पोल्ट्री संचालकों एवं मुर्गी मांस विक्रेताओं को बर्ड फ्लू बीमारी के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जानकारी में बताया गया कि बर्ड फ्लू बीमारी को फैलने से रोकने हेतु सतर्कता आवश्यक है ।तथा अपने अपने मुर्गी फार्म को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखें। व दूसरे जिले एवं राज्य से मुर्गी का परिवहन न करें किसी भी प्रकार का असामयिक मृत्यु मुर्गियों में होने पर तत्काल पशुधन विकास विभाग को सूचित करें ताकि तत्काल मुर्गियों का सैंपल लेकर जांच हेतु लेब भेजा जा सके। एवं मृत पक्षियों को विधिवत डिस्पोज किया जा सके एवं क्षेत्र में संक्रमण फैलने से रोका जा सके फुटकर मुर्गी मास विक्रेताओं को भी निर्देशित किया गया कि बाजार में स्वस्थ मुर्गी मुर्गा का मांस विक्रय करें एवं मांस काटने के स्थान को साफ सुथरा रखें। उपरोक्त बैठक में डॉ यू,के, तंवर पशु चिकित्सा अधिकारी पाली के द्वारा पोल्ट्री व्यवसायियों को बर्ड फ्लू बीमारी से के संबन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।इस बैठक में अरुण कुमार, रनसाय यादव ,मनहरण सिह, निजाम हुसैन, शिवलाल, संजू बाबा ,नवाब हुसैन, किशोर कुमार, मोहम्मद अख्तर, राकेश जायसवाल, विनोद कुमार, एवं एच डी साहू आदि व्यवसायी मौजूद रहे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief