बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)
लायन्स क्लब बिलासपुर ज्योत्सना की सत्र 2022-23के लिए चयनित टीम का शपथ ग्रहण समारोह कल होटल रिगल में संपन्न हुआ।


समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में एम जी एफ लायन दिलीप भंडारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की उपस्थिति में शानदार आयोजन किया गया। सत्र 22-23 के लिए एडवोकेट लायन एम आशा को प्रेसीडेन्ट मनोनीत किया गया है, इसी प्रकार सचिव लायन सपना सराफ़ ,कोषाध्यक्ष ज्योति सिंह , नियुक्त किए गए हैं ।

लाइन ज्योत्सना के अन्य सदस्यों में जिन्हें पदाधिकारी बनाए गए है उनमें सर्व प्रथम लायन अंजली, लायन एडवोकेट अक्षरा अमित, लायन कशिश, लायन शिवानी, लायन सुनीता ठाकुर, लायन रश्मि अग्रवाल, लायन किरण, लायन उपमाअग्रवाल, लायन डॉ अराधना तोड़े, एव लायन डॉ गणेशी को क्लब की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्यक्रम के शपथ अधिकारी लायन राकेश पाण्डेय , रीज़न चेयरपर्सन विशिष्ट अतिथि के रुप में लायन नितिन सलूजा केबिनेट सेक्रेटरी सेवा,लायन रीता बरसैंया केबिनेट सेक्रेटरी होम,लायन फरहीन चिश्ती माइक्रो केबिनेट,लायन शशि बरेठ जोन चेयरपर्सन ने नवगठित टीम को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलवाई नई टीम का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा के भाव को सर्वोपरि रखियेगा अधिकारी नहीं सेवक बनकर कार्य किजिएगा तो कोई वजह नहीं होगी कि आप सफल न हो यदि हम किसी एक व्यक्ति की सेवा करते हैं तो ईश्वर हमारे साथ होता है मानव सेवा ही मानव सेवा है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief