(किशोर कर ब्यूरोचीफ़ वायरलेस न्यूज़ )

महासमुन्द – महासमुन्द पुलिस को अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबालिग है। सभी आरोपी ओडिशा प्रांत के रहने वाले हैं और सभी सामान्य परिवार से हैं। ऐशो आराम की जिन्दगी बसर करने ये लूट के वारदात को अंजाम देते थे। थाना कोमाखान में इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर इनसे 1 नग देशी कट्टा मय कारतूस, धारदार हथियार, लूट की रकम, छह नग मोबाइल और चार मोटर साइकल बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि महासमुन्द जिले में घटित 16 मामलों में इन्हीं आरोपियों का हाथ था। मालूम हो कि अभी इन आरोपियों से पूछताछ जारी है और ओडिशा पुलिस भी पूछताछ के लिए बुधवार को ही महासमुन्द आने वाली है।आज दोपहर स्थानीय कंट्रोल रूम में पत्रकारवार्ता आयोजित कर जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर और एएसपी मेघा टेम्भुरकर ने बताया कि बीते 15 जनवरी को किसान परमानंद साहू टेंगराही चौकी टुहलू ने कोमाखान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोटर साइकिल सवार कुछ लोगों ने उसके रुपए लूट लिए हंै। प्रार्थी का कहना था कि उसने सहकारी बैंक कोमाखान से धान बेचकर जमा 49 हजार रुपए निकालकर पैंट के दाहिने जेब में रखा था। दोपहर लगभग ढाई बजे वापस अपने घर टंगराही जा रहा था। रास्ते में धौंराभांठा मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उससे छुरा जाने का रास्ता पूछा और प्रार्थी के साथ हो लिए। कुछ दूर जाकर जंगल में युवकों ने प्रार्थी को रोका और मारपीट कर उससे रुपए छीन लिए।
पुलिस इस मामले की जांच दो अलग-अलग ग्रुप बनाकर कर रही थी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि ओडिशा के कुछ युवक गैंग बनाकर महासमुन्द सरहदी इलाके में घूमते हैं। पुलिस ने चार टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की तो सबसे पहले टेलकोबेड़ा निवासी आरोपी रूपेश की जानकारी मिली। मंगलवार 19 जनवरी को पूछताछ में आरोपी रूपेश ने अपने साथी दुर्गेश, अनुप, त्रिलोकी, तोषराम तथा एक नाबालिग आरोपी के साथ मिलकर प्रार्थी परमानंद से 49 हजार रुपए लूटना स्वीकार किया। रूपेश की निशानदेही पर पुलिस ने ओडिशा जाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी मित्र हैं और खरियाररोड में कपड़ा दुकान, किराना दुकान, फैंसी दुकान में काम करते हैं। हर शुक्रवार को खरियाररोड में गुमाश्ता एक्ट के तहत सभी दुकानें बंद होती हैं तब ये खाली रहते हैं और शुक्रवार को ही लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। प्रार्थी परमानंद को भी शुक्रवार को ये बैंक से पैसा निकालते देखे थे और उसके पीछे हो लिए थे।
तेंदूकोना, टेमरी, सेंदभांठा, सिकारीपाली, सुवरमाल, भटगांव, सलीहा, बाराडेरा, परसकोल सहित 16 मामलों में इन्हीं आरोपियों ने लूट को अंजाम दिया है। आरोपियों से बरामद मोटर साइकिल, मोबाइल, कट्टा आदि भी लूट की बताई जा रही है। लूट की नगदी रकम 49 हजार में से पुलिस के हाथ 44 हजार 800 रुपए लगा बाकी आरोपियों ने खर्च किया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक नग देशी कट्टा, 315 बोर, 2 नग जिंदा कारतूस 315 बोर, 5 नग चाकू, घटना में प्रयुक्त 4 नग मोटसाइकिल, 11 नग मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ जारी है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief