पाली (सुरेंद्र सिंह वायरलेस न्यूज़)
जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर जी दिशानिर्देश एवं, एसडीओपी पंकज पटेल जी मार्गदर्शन पर सड़क सुरक्षा व जनजागरूकता के मद्देनजर इससे जुड़े कार्यक्रम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं . इसी तारतम्य में पाली पुलिस के अधिकारी, जवान सभी आम छोटे-बड़े वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करने, धीमी व सुरक्षित गति से वाहन चलाने, नशे की हालत में गाड़ी नही चलाने के साथ सड़क नियमो के पालन करने की समझाइश दी गई। इस 32 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत पाली थाना द्वारा मुख्य मार्ग पर स्टेट बैंक के समीप जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.पाली पुलिस ने खतरनाक अथवा डेंजर प्वाइंट को चिन्हित कर वहां संकेतक लगवाए है. चौक-चौराहों के लिए पुलिस ने स्टॉपर के इंतजाम भी किये है. पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने आमजनों से पुलिस का सहयोग की अपील की और शराब पीकर वाहन नही चलाने और सड़क कानून का पालन करने की बात कही.व मोटर साइकिल चालकों को हेलमेट पहनने को विशेष रूप से कहा गया। आने वाले दिनों में अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरण अभियान को विस्तार दिया जाएगा ताकि सड़क नियमों को लेकर आम जनों में गंभीरता आ सकें।
कार्यक्रम के दौरान पाली पुलिस के द्वारा जो बाइक चालको को खासतौर पर हिदायत दे रहे थे. उन्होंने लोगो के बीच सड़क नियमावली का पैम्पलेट भी वितरित किया.आज नगर भृमण कर हेलमेट बाइक रैली का आयोजन कर हेलमेट की उपयोगिता भी बताया गया। बाइक रैली के माध्यम से पाली पुलिस,व जनप्रतिनिधियों के द्वारा जन जागरुक किया गया ।
32वें सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंन्द्रा, पार्षद पिंटू अग्रवाल, सोना ताम्रकार , बबलू पटेल ,दीपक डिकसेना व पाली थाने के प्रधान आरक्षक अमर सिंह, अश्वनी निरंकारी सुनील पांडेय , आरक्षक राजेश राठौर, किरोनबीन बड़ा , संजय सिंह, संजय साहू , व अन्य उपस्थित थे.
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया