रायगढ़ ।(वायरलेस न्यूज़) कल दिनांक 09.07.2022 के शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक किरण गुप्ता को सूचना मिला कि पाली एवं बंगुरसिया के मध्य राकेश अग्निहोत्री नाम के व्यक्ति से मोटर सायकल सवार दो व्यक्तियों द्वारा पैसों से भरा बैग लूट कर भाग गये हैं । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया । एएसपी लखन पटले द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम के जरिये जिले के बाहर जाने वाले मार्गों में नाकेबंदी कर संदिग्धों की जांच का पाइंट दिया गया । सूचना की तस्दीकी के लिये टीआई चक्रधरनगर हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर मौके पर पहुंची । आहत राकेश अग्निहोत्री की रिपोर्ट पर मोटर सायकल सवार अज्ञात दो व्यक्तियों पर लूट का अपराध कायम किया गया है । पीड़ित राकेश अग्निहोत्री (उम्र 64 वर्ष) पता कोतरारोड चुना भट्ठा के पास रायगढ़ पुलिस को बताया कि करीब 20-21 साल से सिंघल इण्डस्ट्रीज दशरथ अग्रवाल के गल्ला किराना दुकान का उधारी पैसा वसूली करने का काम करता है । प्रतिदिन अलग-अलग जगह जाकर वसूली करने का काम निर्धारित है । प्रत्येक शनिवार को बिलाईमुण्डा (ओडिसा) एवं बिलाईमुण्डा के आसपास वसूली करने जाता है । कल 09.07.2022 को रायगढ से करीब 10:00 बजे सुबह अपनी मोटर सायकल से निकला था । ग्राम पालीघाट, टपरिया, बिलाईमुण्डा मे वसूली कर ग्राम भगोरा (तमनार) गया और भगोरा से वसूली कर करीब 3, 4 लाख रूपये एवं हिसाब कापी को बैग में रखकर रायगढ आ रहा था कि पालीघाट एवं बंगुरसिया के बीच मेन रोड पर शाम करीब 04:30 बजे से 05:00 बजे के बीच पीछे से दो व्यक्ति काला लाल रंग के मोटर सायकल से आये और मोटर सायकल के सामने आकर रोके और पैसे से भरा काले रंग का बैग को लूटने लगे, मना करने पर अपने पेट की ओर ईशारा कर जान से मार देगें कहने लगे । उसी समय एक व्यक्ति चेहरे पर एक मुक्का मारकर पैसों से भरा बैग को लूटकर भाग गया । चक्रधरनगर पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में मौके से जाने वाले मार्ग के CCTV फुटेज चेक कर गांव वालों से संदिग्धों के संबंध में पूछताछ कर संदेही से सघन पूछताछ किया जा रहा है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप
Uncategorized2025.08.04ब्रेकिंग न्यूज: चैतन्य बघेल जेल से ईडी कोर्ट पहुँचे कोर्ट अगली सुनवाई 18 अगस्त को