#जहरीले सांप का रेस्क्यू

डॉयल 112 धरमजयगढ़ की राईनो टीम सांप रेस्क्यु और हाथी मित्र के साथ घर में घुसे सांप का की रेस्क्यु…..

*रायगढ़* । आज दिनांक 10.07.2022 के सुबह 10 बजे डॉयल 112 को थाना धरमजयगढ़ के ग्राम दुर्गापुर कॉलोनी के एक मकान में जहरीले सांप घुसने का इंवेट मिला । डॉयल 112 के कमांड कंट्रोल रायपुर से धरमजयगढ़ राइनो को सांप के रेस्क्यू के लिए मौके पर रवाना किया गया । धरमजयगढ़ राइनो के आरक्षक संतराम पटेल द्वारा थाना प्रभारी धर्मजयगढ़ को इवेंट से अवगत कराते हुए उनके दिशा निर्देशन पर स्थानीय सांप रेस्क्यू टीम एवं हाथी मित्र दल को संपर्क कर रेस्क्यू टीम के कर्मचारी अजय यादव एवं जावेद खान को 112 की ERV में बैठाकर दुर्गापुर कॉलोनी पहुंचे । जहां कॉलर से मिलकर घर में घुसे सांप को ढूंढा गया। रेस्क्यु टीम के अजय यादव और जावेद खान जहरीले सांप को पकड़े जिसे रेस्क्यू टीम सुरक्षित थैले में रखकर जंगल में में छोड़ा गया ।