नागभीड़। बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज) । रेसुब नागभीड़ ने सोमवार को 11 जुलाई को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देशन में अमृत महोत्सव के तहत रन फॉर यूनिटी के तहत बल सदस्यों ने 55 किमी की दौड़ लगाने के बाद कई पेड़ पौधे लगाकर

पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक किया इस संबन्ध में नागभीड़ रेसुब पोस्ट के प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने वायरलेस न्यूज़ को बताया की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 11. 07.2022 को श्री ए एन सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब, दपुमरे, बिलासपुर एवं श्री पंकज चुघ, वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब नागपुर महोदय के मार्गदर्शन में रेसुब पोस्ट नागभीड़ एव रेसुब बाहरी चौकी वडसा के अधिकारी एव बल सदस्यों के द्वारा निरीक्षक नागभीड़ के नेतृत्व मे नागभीड़ मे रन ऑफ़ युनिटी का आयोजन किया गया और 55 किमी दूरी तय की गई। साथ ही बल सदस्यों द्वारा 20 (15 नीम एवं 05 करंच ) लगाकर पर्यावरण के संबंध में जागरूक किया गया।