संघर्ष के पर्याय हैं लेखक परदेशीराम वर्मा
अमृत महोत्सव पर हुआ अभिनंदन

रायपुर। (वायरलेस न्यूज़) अमृत महोत्सव पर वरिष्ठ लेखक डॉ परदेशी राम वर्मा का अनेक संगठनों ने अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि कुलपति प्रो केशरीलाल वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ी अस्मिता को आगे बढ़ाने में डॉ परदेशी राम वर्मा की बड़ी भूमिका है। वे संघर्ष के पर्याय हैं। आनेवाली पीढ़ी को साहित्य सृजन के लिए प्रशिक्षित करने में वे अग्रणी रहे। समूचे देश में उनके लेखन की प्रतिष्ठा है। वे हमारे समय का सूक्ष्म अवलोकन कर साहित्य में लेखन करते हैं।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो केशरीलाल वर्मा और अध्यक्ष डॉ सुशील त्रिवेदी सहित आठ संस्थाओं ने उनका अभिनंदन किया। इनमें छत्तीसगढ़ मित्र, गुरु घासीदास साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति, नारायणी साहित्य समिति, इंटैक, अपना मोर्चा डाट कॉम, छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वैभव प्रकाशन, आदि शामिल हैं।प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए डॉ सुधीर शर्मा ने कहा कि 62 वर्षों का सार्थक लेखन परदेशी राम वर्मा को छत्तीसगढ़ का प्रेमचंद बनाता है। कहानी और उपन्यास वंचित मनुष्य की आवाज हैं। डॉ जे आर सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी की अस्मिता के लिए डॉ वर्मा ने सदैव लिखा है। वे दलितों के प्रतिनिधि लेखक हैं।अध्यक्षीय उद्बोधन में छत्तीसगढ़ मित्र के संपादक डॉ सुशील त्रिवेदी ने कहा कि वे डी लिट के मानद उपाधि प्राप्त साहित्यकार हैं । युवा अवस्था में फौज में शामिल होना उनके संघर्षों की शुरुआत है। वे आधुनिक तीर्थ भिलाई के लौह पुरुष हैं।वरिष्ठ साहित्यकार श्री गिरीश पंकज ने कहा कि परदेशीराम वर्मा का लेखन लोकराग का है। वह आंचलिकता के स्तर पर वे रेणु की उंचाई पर पहुंचते हैं। देश में आज खास किस्म का लेखन चल रहा । संवेदना और करूणा गायब है लेकिन डॉ वर्मा की रचनाएं मनुष्य के जीवन को जीती हैं।
भाषाविद डॉ चित्तरंजन कर ने कहा कि व्यक्ति के जीवन का नहीं उनकी कृति का अमृत महोत्सव है। उनकी रचनाएं काल से संवाद करती है। सरल लिखना और जीना सबसे कठिन होता है।छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉ अनिल भतपहरी ने कहा कि वे शहर से गांव की ओर जा रहे हैं। वे प्रतिमानों का लोकगत प्रयोग कर रहे हैं। लेखक बी. के एस. रे ने भी अपने विचार रखे।अभिनेता डॉ अजय सहाय ने कहा कि वे मनुष्य के प्रत्येक स्तर के पाठकों के प्रिय लेखक हैं।डॉ के के अग्रवाल ने डॉ वर्मा को कालजयी कथाकार बताया।कवि राजेन्द्र वर्मा, बालोद से आए कवि अशोक आकाश, महेश वर्मा, स्मिता वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दीं।लेखक श्री बंशीलाल ने उनके अनुभव सुनाए।इस अवसर पर इंटैक के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, चंदैनी गोंदा के डा सुरेश देशमुख, राजाराम रसिक, डॉ मृणालिका ओझा, राजेंद्र ओझा, माधुरी कर आदि ने शुभकामनाएं दीं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.30भिलाई निवासी हामिद हुसैन को फर्जी टी टी बन अवैध वसूली करते जीआरपी ने सारनाथ ट्रेन से पकड़ा
Uncategorized2025.04.302025 में अब तक नागपुर मण्डल अंतर्गत Man Run Over के कुल—89 मामले, जो कि मानव जीवन के लिए गंभीर चिंता का विषय, सघन समझाईश् / जागरुकता अभियान
Uncategorized2025.04.29एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
छत्तीसगढ़2025.04.29करोड़ों रुपए गबन के मामले में सी ई, एस ई छ.ग.स्टेट पावर लि. अंबिकापुर एवं ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध हुआ एफआईआर न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ अपराध मामला करोड़ों रुपए के घोटाले का