*विश्व रक्तदाता दिवस पर हेल्पिंग हैंड्स क्लब का हुआ सम्मान*
*24 घंटे स्वास्थ संबंधित देती है निस्वार्थ सेवाएं*
*अध्यक्ष के जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन*

रायपुर। ( वायरलेस न्यूज़) मानवसेवा माधवसेवा के संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में अपना नाम बनाने वाली सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन दिन प्रतिदिन नए नए सामाजिक कार्यक्रम हेतु अग्रसर है। वही 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर हेल्पिंग हैंड क्लब फाउंडेशन का सम्मान किया गया। यह सम्मान कई जगहों पर हुआ। अपना ब्लड बैंक , आशीर्वाद ब्लड बैंक , एम एम आई ब्लड बैंक , बिलासा ब्लड बैंक एवं अन्य जगहों पर हेल्पिंग हैंड को आमंत्रित कर इस नेक कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
रायपुर कार्यक्रमों में बबीता अग्रवाल, राकेश जैन ,सुनीता पांडे एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। वही भिलाई में मयंक जैन पायल जैन मौजूद रहे।
वही बातचीत के दौरान हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि आगामी महीने में रक्तदान का महाकुंभ मेकाहारा में एवं राखी विथ रक्षक जैसे अनेकों कार्यक्रम संरक्षकों के मार्गदर्शन में किया जाना है। आपको बता दे कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने अध्यक्ष अंकित अग्रवाल के जन्मदिन पर 11 जून को भी एक रक्तदान शिविर का शानदार आयोजन किया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एआईजी यातायात संजय शर्मा उपस्थित रहे। जिसमें स्पार्क फिटनेस सहयोगी थे। वही हेल्पिंग हैंड्स क्लब निरन्तर ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी काफी सक्रिय नजर आता है एवं जरूरतमंद को हर संभव मदद पहुंचाता है।