” रजत कंप्यूटर्स एवं प्रिंटर्स सेवा केंद्र पामगढ़ “में रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा की रेड
संचालक से जप्त किया हजारो का 22 नग अवैध ई टिकट
बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज) सोमवार को अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर के प्रभारी की सक्रियता से जांजगीर चाम्पा जिले पामगढ़ में कम्प्यूटर सेंटर में मुखबिर की पुख्ता सूचना पर छापा मारकर हजारो रुपये के 22 नग अवैध ई टिकट बनाने वाले संचालक को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर के प्रभारी कर्मपाल सिंह गुर्जर ने वायरलेस न्यूज़ को मोबाइल में बताया कि दिनांक 18 जुलाई2022 को श्री अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक, रेसुब बिलासपुर के निर्देशन में एवं श्री ऋषि कुमार शुक्ला वरिष्ठ मंडल सुरक्षा बिलासपुर के दिशा निर्देशन में जांजगीर चाम्पा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित- ई -टिकट दलालो के विरुद्ध चेकिंग एवं कार्यवाही के दौरान रेसुब अगुशा/डिटेक्टिव विंग बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर साथ उप निरीक्षक एस के मिंज सउनि एस बी द्विवेदी, एस के पांडेय एवं एफ आर सोनी के साथ समय 14:00 बजे रेलवे आरक्षित ई- टिकट बनाने वाले दुकान ” रजत कंप्यूटर्स एवं प्रिंटर्स सेवा केंद्र ” के संचालक व्यक्ति नाम अमित कुमार कुर्रे वल्द स्व रामलाल उम्र 33 वर्ष, साकिन- वार्ड नं 01, भाठापारा,केसला थाना पामगढ़ जिला – जांजगीर चाम्पा (छग) को रेलवे आरक्षित ई-टिकटो के अवैध व्यापार करने के अपराध धारा 143/179 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 22 नग रेलवे आरक्षित -ई -तत्काल एवं सामान्य टिकट मूल्य,जिसमे भविष्य के 04 नग टिकट कीमत 6,129 रुपये ) कुल कीमत 34,167 रुपये , एक नग मोबाइल ,एक नग कंप्यूटर सेट ,प्रिंटर ,पर्सनल आईडी-05 नग क्रमश komalkurre 1991, Lt2001, Rk6267, Vt1001 and Mbk 1402 एवं कागजात को मौके पर जप्त किया गया ! आरोपी व्यक्ति को उचित कानूनी कार्यवाही बाबत मय जप्तशुदा सम्पति के रेसुब पोस्ट चापा को सुपुर्द किया गया ! जहाँ आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 485/2022 धारा 143 रेलवे अधिनियम दिनांक18.07.2022 दर्ज कर विवेचना में लिया गया । रेसुब के विशेष टीम की अवैध ई टिकट का धंधा करने वाले ऐसे लोगो पर गाज गिरने से हड़कंप मच गया है।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज