कोरबा से एल्डरमैन मूर्ति,परमानंद हटाए गए…अभिनय और रामगोपाल नए एल्डरमैन बने
पुष्पेन्द्र श्रीवास। कोरबा। (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के द्वारा नगरीय निकायों हेतु नामांकित पार्षद (एल्डरमैन) बदल दिए गए हैं। इस संबंध में विभाग के उप सचिव एचआर दुबे द्वारा आज आदेश जारी कर दिया गया है। इनमें कोरबा जिला भी प्रभावित हुआ है। नगर पालिक निगम कोरबा में नामांकित पार्षद परमानंद सिंह बांकी के स्थान पर अभिनय तिवारी मुन्ना एवं एस मूर्ति की जगह रामगोपाल यादव को मनोनित किया गया है। इसी तरह नगर पालिका परिषद कटघोरा में नामांकित पार्षद हनीफ मोहम्मद के निधन उपरांत रिक्त पद पर सैय्यद अशफाक अली मनोनित किए गए हैं। प्रभावितों में नगर पंचायत सरगांव, मुंगेली के सुनील यादव के स्थान पर रिजवान खान, नगर पंचायत लवन में दयाशंकर कुर्रे के स्थान पर श्रीमती कांति मनहरे, नगर पालिका परिषद गरियाबंद में हरीश भाई ठक्कर के स्थान पर जैनब बी, नगर पालिका मुंगेली में कौशल सिंह क्षत्रिय के स्थान पर सोम वर्मा एवं राजकुमार हिछोरे के स्थान पर अश्वनी राय एवं नगर पंचायत झगराखंड कोरिया में मो. रहमतुल्ला के स्थान पर मो. सफी को मनोनित किया गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief