बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़) कल रायपुर स्टेशन में प्लेटफार्म में वेंडर के साथ आरपीएफ स्टाफ के द्वारा की गई मारपीट की घटना को जोनल रेल सुरक्षा आयुक्त श्री ए.एन सिन्हा ने बड़ी ही गम्भीरता दिखाते हुए रात में ही जांच का निर्देश रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संजय गुप्ता को दे दिया था और निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जिसपर आज सुबह रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने तीनों आरपीएफ स्टाफ क्रमशः सहायक उप निरीक्षक एल एन सिंह, रेलवे सुरक्षा विशेष बल 6 बटालियन कि कम्पनी के आरक्षक अविनाश कुमार एवं मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से जांच में प्रथम दृष्टि दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है।
राजधानी के रेलवे स्टेशन में वेंडर के साथ आरपीएफ स्टाॅफ द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया था ,वेंडर का आरोप है कि आरपीएफ स्टाॅफ ने मुफ्त में बिस्किट और पानी मांगा, नहीं देने पर मारपीट की गई थी इस मामले की शिकायत करने वेंडर ने जीआरपी व आरपीएफ थाने पहुंचा पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी।
यह घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 5 और 6 की है. वेंडर अंकुश भदौरिया ने बताया कि मुफ्त में बिस्किट और पानी नहीं देने पर आरपीएफ स्टाॅफ ने उनके साथ मारपीट की थी इस मामले की शिकायत करने जीआरपी थाने पहुंचा था तो वहां से आरपीएफ थाने भेज दिया गया था। वेंडर ने बताया कि आरपीएफ थाने पहुंचने पर वहां भी केस दर्ज नहीं किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief