बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़) कल रायपुर स्टेशन में प्लेटफार्म में वेंडर के साथ आरपीएफ स्टाफ के द्वारा की गई मारपीट की घटना को जोनल रेल सुरक्षा आयुक्त श्री ए.एन सिन्हा ने बड़ी ही गम्भीरता दिखाते हुए रात में ही जांच का निर्देश रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संजय गुप्ता को दे दिया था और निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे जिसपर आज सुबह रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संजय गुप्ता ने तीनों आरपीएफ स्टाफ क्रमशः सहायक उप निरीक्षक एल एन सिंह, रेलवे सुरक्षा विशेष बल 6 बटालियन कि कम्पनी के आरक्षक अविनाश कुमार एवं मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से जांच में प्रथम दृष्टि दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है।
राजधानी के रेलवे स्टेशन में वेंडर के साथ आरपीएफ स्टाॅफ द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया था ,वेंडर का आरोप है कि आरपीएफ स्टाॅफ ने मुफ्त में बिस्किट और पानी मांगा, नहीं देने पर मारपीट की गई थी इस मामले की शिकायत करने वेंडर ने जीआरपी व आरपीएफ थाने पहुंचा पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी।
यह घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 5 और 6 की है. वेंडर अंकुश भदौरिया ने बताया कि मुफ्त में बिस्किट और पानी नहीं देने पर आरपीएफ स्टाॅफ ने उनके साथ मारपीट की थी इस मामले की शिकायत करने जीआरपी थाने पहुंचा था तो वहां से आरपीएफ थाने भेज दिया गया था। वेंडर ने बताया कि आरपीएफ थाने पहुंचने पर वहां भी केस दर्ज नहीं किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप