गोंदिया। (वायरलेस न्यूज)। पुरी हमसफ़र सुपरफास्ट ट्रेन में ट्रेन के टीटीई की ट्राली बैग को चोरी कर ले जाने वाले एक शातिर चोर को रेसुब गोंदिया ने जीआरपी के साथ कंट्रोल रूम नागपुर से मिली सूचना पर गोंदिया स्टेशन में रात्रि में ही संदिग्ध हालात में बैठे एक युवक के कब्जे से ट्राली बैग बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इस संबन्ध में गोंदिया रेसुब पोस्ट प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि प्रधान सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री पंकज चुग के मार्गदर्शन में गुरुवार दिनांक 11.08.22 को गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस का गोंदिया प्लेटफार्म क्रमांक-3 पर समय 21.26 बजे आगमन हुआ व 22.05 बजे उक्त ट्रेन गोंदिया स्टेशन से रवाना हुई । मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर द्वारा सूचना मिली की उक्त गाडी में कार्यरत ऑन ड्यूटी टीटीई श्री आलोक कुमार का एक ट्रॉली बैग जिसमे रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित 3305/- रुपये नकद व अन्य सामान रखा हुआ था, वह उनके सीट से चोरी हो गया है । प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रोशन कुमरे व बल सदस्य प्र.आर. के.यु. वाघाडे, प्र.आर. राजेश बघेल ,आरक्षक एस.व्ही. बांते द्वारा जीआरपी गोंदिया के साथ दिनांक 12.08.22 को रेलवे स्टेशन गोंदिया व उसके आसपास सघन जांच करते हुए गश्त की गई । इस गश्त के दौरान प्लेटफॅार्म क्रमांक-1 में समय करीबन 01:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया और पकड़ा गया । उसका सामान चेक करने पर रेलवे से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले जो टीटीई के कागजात से मिलते प्रतीत हो रहे थे । टीटीई द्वारा उनका सामान चोरी होने के संबंध में दिनांक 12.08.22 को शासकीय रेलवे पुलिस, नागपुर में एक एफ.आई.आर. पहले ही दर्ज कराई जा चुकी थी ।आगे की जांच में जब पाया गया कि बरामद सामान उक्त TTE से संबंधित है तब उसे जब्त करते हुए उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसने अपना नाम व पता निम्नानुसार बताया-
अजय बैरागी, उम्र 36 वर्ष, पिता प्रेमनारायण बैरागी, निवासी वार्ड न. 58, बॉम्बे आवास, हनुमान मंदिर के पास, थाना-उर्ला, जिला-दुर्ग, छत्तीसगढ़
उक्त व्यक्ति के साथ एक बालक भी था जिसका नाम कुष्मित रामबाबू राव, उम्र 14 वर्ष था ।
गिरफ्तारी के पश्चात इन्हें शासकीय रेल पुलिस थाना गोंदिया लाया गया व उक्त शातिर चोर के विरुद्ध अपराध क्रं. 84/2022, दिनांक 12.08.2022, धारा 379, 34 भा.द.वि. का मामला पंजीबद्ध किया गया । रेल सुरक्षा बल और जीआरपी की सँयुक्त कार्यवाही से गोंदिया स्टेशन में चोरी की हिम्मत करने वाले एक बार जरूर सोचेंगे कि अब रेसुब और जीआरपी की उन पर हमेशा नजर गढ़ी रहती है। और वे अगर कोई वारदात करेगे तो बल उनकी खैर खबर अच्छे तरीके से लेगा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*