रायपुर (वायरेलेस न्यूज़) मंडल टास्क टीम 1, रेसुब पोस्ट रायपुर, जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से 01आदतन पॉकेटमार के विरुद्ध कार्यवाही

12.08.2022 को म. सु.आ रेसुब रायपुर संजय कुमार गुप्ता के मार्ग दर्शन मे समय 12.30 बजे रेसुब पोस्ट प्रभारी एम के मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक , ए जेड चौधरी , प्रधान आरक्षक बी सी बंजारेआरक्षक एस के गिरी,आरक्षक देवेश सिंह , और जीआरपी रायपुर के सहा उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह पटेल के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन रायपुर में चेकिंग एवम गस्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 01के बिलासपुर छोर में एक आदनत पाकेटमार नाम _ नरेन्द्र वर्मा , पिता-अग्नू वर्मा, उम्र-45 वर्ष, साकिन-पहाड़ी चौक, बजरंग नगर , चक्रधारी गैरेज के सामनेथाना- गुढ़िहारी, जिला-रायपुर (छ.ग.) को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पकड़कर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर आवश्यक कार्यवाही हेतु ले जाया गया जिसपर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर द्वारा उक्त आदतन पॉकेटमार के विरुद्ध ईस्तगासा क्रमांक 38/22 धारा 151,107, 116(3) सीआरपीसी दिनांक 12.08.22 का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।मंडल टास्क टीम रेसुब रायपुर, जीआरपी रायपुर के साथ यात्री सामान की चोरी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4) CrPc, 379 IPC के तहत कार्यवाही

मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संजय कुमार गुप्ता महोदय रेसुब रायपुर के मार्ग दर्शन में रेसुब रायपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एम. के . मुखर्जी के नेतृत्व मे टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा है, चोरी में संलिप्त संदिग्ध आरोपियों पर सीसीटीव्ही के माध्यम से नजर रखा जा रहा है । आज दिनांक 13.08.2022 को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति चोरी का एक सोने का मंगलसूत्र और मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर समय 11.00 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी उपनिरीक्षक ए. जेड चौधरी, प्र.आ. व्ही सी बंजारे , प्र आ. एच एस सोलंकी, आ.संदीप गिरी आरक्षक देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के सउनि राजेंद्र सिंह पटेल व हमराह स्टाफ के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जिंदल गार्डन के पास सोने का आभूषण मंगल सूत्र व मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश मे घुम रहे एक व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर वह अपना नाम विजय आनंद चौधरी, पिता स्व वीरेंद्र चौधरी उम्र 38 साल, साकिन- हाउसिंग बोर्ड के पीछे, रिक्शा कॉलोनी भाटापारा , थाना - भाटापारा शहर, जिला -बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़ ) बताया । आगे कि पूछताछ में रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 02 में खड़ी गाड़ी समता एक्सप्रेस के एसी बोगी से किसी महिला यात्री का लेडीज हैंड बैग 10-15 दिन पहले चोरी करना स्वीकार किया तब उसके कब्जे से एक सोने का आभूषण मंगलसूत्र कुल वजनी लगभग 16.470 ग्राम, कीमत लगभग 55000/,एक जियो कंपनी का की पैड मोबाइल ब्लैक कलर का कीमत 1500/, उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया, जप्त संपति की कुल कीमत लगभग 56500/ रुपया हैं ,तब उक्त व्यक्ति को पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया जिसके विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 41(1+4) CrPc, 379 IPC का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया ।

रायपुर के साथ यात्री सामान की चोरी में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4) CrPc, 379 IPC के तहत कार्यवाही

मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संजय कुमार गुप्ता रेसुब रायपुर के मार्ग दर्शन में रेसुब रायपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एम. के . मुखर्जी के नेतृत्व मे टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा है, चोरी में संलिप्त संदिग्ध आरोपियों पर सीसीटीव्ही के माध्यम से नजर रखा जा रहा है । आज दिनांक 13.08.2022 को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति चोरी का एक सोने का मंगलसूत्र और मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर समय 11.00 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी उपनिरीक्षक ए. जेड चौधरी, प्र.आ. व्ही सी बंजारे , प्र आ. एच एस सोलंकी, आ.संदीप गिरी आरक्षक देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के सउनि राजेंद्र सिंह पटेल व हमराह स्टाफ के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जिंदल गार्डन के पास सोने का आभूषण मंगल सूत्र व मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश मे घुम रहे एक व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर वह अपना नाम विजय आनंद चौधरी, पिता स्व वीरेंद्र चौधरी उम्र 38 साल, साकिन- हाउसिंग बोर्ड के पीछे, रिक्शा कॉलोनी भाटापारा , थाना - भाटापारा शहर, जिला -बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़ ) बताया । आगे कि पूछताछ में रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 02 में खड़ी गाड़ी समता एक्सप्रेस के एसी बोगी से किसी महिला यात्री का लेडीज हैंड बैग 10-15 दिन पहले चोरी करना स्वीकार किया तब उसके कब्जे से एक सोने का आभूषण मंगलसूत्र कुल वजनी लगभग 16.470 ग्राम, कीमत लगभग 55000/,एक जियो कंपनी का की पैड मोबाइल ब्लैक कलर का कीमत 1500/, उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया, जप्त संपति की कुल कीमत लगभग 56500/ रुपया हैं ,तब उक्त व्यक्ति को पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया जिसके विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 41(1+4) CrPc, 379 IPC का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया ।