लाल किला नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में आजादी के अमर शहीदों का सम्मान एवं रेल सुरक्षा बल की मोटरसाइकिल रैली का फ्लैग-इन समारोह का रेल सुरक्षा बल शहडोल द्वारा दिखाया सीधा प्रसारण

शहडोल।मध्यप्रदेश।(वायरलेस न्यूज़) शनिवार को देश के लाल किला में आजादी के अमृत महोउत्सव कार्यक्रम जिसे देश के रेल मंत्री ने अपने ओजस्वी भाषण से रेसुब के सभी अधिकारियों देश भर सेपहुँचे जवानों का अभिवादन कर रेसुब का हौसला बढ़ा कर देश के वीर सपूतों को नमन किया ।

उनके ओजस्वी शब्दो को सुनने रेसुब शहडोल ने रेल्वे कालोनी के सभागार में टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की थी जिससे सुनने काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

रेसुब शहडोल पोस्ट प्रभारी निरीक्षक मनीष यादव ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि शनिवार दिनांक 13.08.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष में आर.पी.एफ. के उच्चाधिकारियो के द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल द्वारा रेलवे कॉलोनी, शहडोल में स्थित उप मुख्य अभियंता (निर्माण) कार्यालय के सभागार में लाल किला नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में आजादी के अमर शहीदों का सम्मान एवं रेल सुरक्षा बल की मोटरसाइकिल रैली का फ्लैग-इन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसमें रेलवे स्टेशन शहडोल के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ ऑटो चालक, सफाई कर्मीयों, कॉलोनी रहवासियों की उपस्थिति रही, सीधा प्रसारण के दौरान मुख्य अतिथि श्री अश्विनी वैष्णव,रेल, संचार व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार द्वारा रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक श्री संजय चंदर की उपस्थिति में भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका जीवन परिचय कराते हुए सेनानियों के परिजनों का स्वागत वंदन किया गया।
सीधा प्रसारण कार्यक्रम देखने दौरान शहडोल नगर के करीबन 80-90 गणमान्य मौजूद रहे जिसमें रेलवे स्टेशन शहडोल के अधिकारी वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्षा नवल, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) रेलवे शहडोल श्री प्रदीप तुराले, ए आर एम डॉ. प्रसन्ना आर. लोध, सहायक मंडल अभियंता श्री अंकित यदुवंशी, कार्यकारी अभियंता श्री प्रदीप शर्मा, जीआरपी प्रभारी फुल कुमारी केरकट्टा, मुख्य स्टेशन प्रबंधक बी एल मीणा, रेल सुरक्षा बल पोस्ट शहडोल से निरीक्षक मनीष कुमार अपने मातहत अधिकारियों एवं बल सदस्यों के साथ एवं रेलवे स्टेशन शहडोल के समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान देश के अमर शहीदों को याद करते हुए रेलवे हेल्प लाईन टोल फ्री नं. 139 का प्रचार-प्रसार भी किया गया एवं हर घर तिरंगा के बारे में सभी को अवगत कराया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*