रायपुर (वायरलेस न्यूज) बसना के प्रसिद्ध अलेख महिमा आश्रम के संस्थापक परम पूज्य गुरु श्री निरंजन दास बाबा जी शुक्रवार को ब्रह्मलीन हो गए। सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी और स्थानीय लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर बसना के जन नेता एव पूर्व मंत्री पुरंदर मिश्रा ने बाबा जी के निधन को व्यक्तिगत छती बताया है । बेलटुकरी, खरियार रोड, ओडिशा के परम पूज्य गुरु नरसिंह दास बाबा जी भी अंतिम दर्शन को पहुंचे।