रायपुर (वायरलेस न्यूज) आज श्री जगन्नाथ मंदिर कौशल श्री क्षेत्र रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन

महामंत्री श्री अजय जामवाल जी दर्शन पूजा किये साथ मे संगठन महामंत्रों पवन साय जी एव छगनलाल मूंदडा जी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में इनका स्वागत भाजपा नेता पुरंदर मिश्रा ने किया। साथ ही श्री जामवाल, पवन साय और मुंदड़ा ने प्रसाद सेवन भी किए।

सर्वप्रथम श्री जामवाल भगवान श्री जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की ओर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।