रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अधिकारी—कर्मचारियों एवं कॉलोनी के रहवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
जेएसपीएल रायगढ़ में प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह वृहद स्तर पर मनाया जाता है, लेकिन कोविड—19 महामारी से जुड़े दिशा—निर्देशों के अनुपालन में इस वर्ष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सावधानियों का ध्यान रखते हुए किया गया। कंपनी परिसर में सड़क सुरक्षा संबंधी पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही विशेष अभियान चलाकर सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। वाहनों की गति सीमा एवं प्रदूषण स्तर की भी जांच की गई। चालकों को किसी भी स्थिति में वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई। दो पहिया वाहनों के चालन के दौरान क्रश हेलमेट के प्रयोग एवं वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही रखने के लिए भी प्रेरित किया गया। साइकिल चालकों को भी अभियान में शामिल करते हुए उनकी साइकिलों में रेडियम स्टीकर चिपकाए गए। भारी वाहनों के चालकों के लिए विशेष शिविर का आयोजन कर उन्हें वाहन चलाने के दौरान ध्यान रखी जाने वाली जरूरी सावधानियों की जानकारी दी गई। नुक्कड़—नाटक के माध्यम से रोचक तरीके से भी लोगों को सचेत किया गया। संयंत्र के विभिन्न विभागोंं में जाकर भी नुक्कड़—नाटक का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा सभी अधिकारी—कर्मचारियों के बीच आॅनलाइन सड़क सुरक्षा क्विज का आयोजन किया गया। इसमें 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप आॅनलाइन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। आयोजन में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग प्रमुख अतनु चटर्जी के साथ डॉ. एसके नामदेव, डॉ. आकाश, कुमार रंजन, रूपेन्द्र साहू, सीमांचल पंडा, डीएच मान सिंह, रमेश कुमार सिंह, विश्वरंजन सहित टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31ईंधन अधिभार में कमी आने से इस महीने कम बिजली बिल देंगे उपभोक्ता*
Uncategorized2025.07.31तुलसी का “राम आचरण इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम” बनाता है-राम प्रसाद शुक्ल* (*तुलसीदास जयंती पर भव्य आयोजन)*
Uncategorized2025.07.31उड़ीसा से लाई जा रही 30 किलो गांजा सहित 4 तस्कर गिरफ्तार, ₹20 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त*
Uncategorized2025.07.31गुम पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार* ● *मुख्य साजिशकर्ता शिव साहू पहले से थाना सरिया के हत्या के मामले में जेल में बंद*