चांपा/जांजगीर (वायरलेस न्यूज) चांपा जांजगीर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक नारायण चंदेल को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सलीम मेमन ने कहा कि श्री नारायण चंदेल की नियुक्ति से प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है जिसका लाभ आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा श्री नारायण चंदेल ओजस्वी वक्ता होने के साथ साथ लगातार पूरे प्रदेश में दौरा करने के लिए भी जाने जाते हैं । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ,पार्षद एवं जिला योजना समिति के सदस्य संतोष सिंह जब्बल ने भी श्री चंदेल की नियुक्ति पर बधाई दी है।
उनकी नियुक्ति से अंचल में खासकर युवा वर्ग में काफी उत्साह है।