रेसुब रायपुर के चगोरा भाटा के ऋषभ कंप्यूटर में मारा छापा बारह हजार से अधिक के 6 ई टिकट बरामद

रायपुर। (वायरलेस न्यूज) मंगलवार को राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा में रेसुब की टीम ने ऋषभ कंप्यूटर के दुकान में दबिश देकर हजारो के 6 अवैध ई टिकट बरामद करने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार रेसुब की टीम ने
महानिरीक्षक- सह- मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब.ए एन सिन्हा बिलासपुर के निर्देशन एवं मण्डल सुरक्षा आयुक्त रायपुर संजय गुप्ता के मार्गदर्शन मे दिनांक 22 अगस्त .2022 को रेसुब पोस्ट रायपुर के अधिकारी व स्टाफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर चंगोरा भाटा रायपुर स्थित ऋषभ कंप्यूटर के दुकान में दबिश दिया गया। उक्त दुकान के संचालक ऋषभ देवांगन, पिता-श्री दयालु राम, उम्र 26 वर्ष, निवासी-चंगोरा भाटा रायपुर, थाना-डी डी नगर जिला-रायपुर को एजेंट आईडी के आड मे पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे का ई टिकट के अवेध व्यापार में संलग्न होना पाया । उसके पास कुल 2 पर्सनल यूजर आईडी मिला जिसमें अलग अलग लोगो के लिए कुल 6 टिकट बनाना पाया गया । उसने इस संबंध में स्वीकार किया कि वह ब्यक्तिगत लाभ के लिए पर्सनल यूजर आई डी से टिकट बनाकर लोगो से अधिक पैसा लेकर दिया है। अतः उसे रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अपराध से अवगत कराया गया और उससे एक सी पी यू एक मोबाइल, ई टिकट कुल 06 जप्ती किया गया। जप्त टिकट का मूल्य 12412.90 रुपये हैं l मौके पर कार्यवाही कर आरोपी को पोस्ट में लाया गया । पोस्ट में अपराध क्रमांक 5274/2022.धारा 143 रेल अधिनियम दिनांक 22अगस्त 2022 को दर्ज किया गया।