Gondia (Wireless News) आरपीएफ गोंदिया द्वारा यात्री का चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने व उस पर धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज होने के संबंध में ।
आज दिनांक 29.08.22 की मध्यरात्रि में रेलवे स्टेशन गोंदिया में आरपीएफ पोस्ट गोंदिया प्रभारी विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार जब सहायक उप निरीशक रोशन कुमरे अन्य दो जवानों आरक्षक वी.के.कुशवाहा एवं आरक्षक रिंकू यादव के साथ गोंदिया स्टेशन पर रिपोर्ट होने वाली यात्री सामान की चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए उनकी खोजबीन व सघन जाँच कर रहे थे तब लगभग 02:50 बजे प्लेटफाॅर्म संख्या-4 पर स्थित कैंटीन के पास एक व्यक्ति यात्रियों के बीच उनके सामानों की टोह लेते हुए संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया । उसे घेरकर व दौड़ाकर पकड़ने व पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कोहलु वलद धोकल सिंह परतेती, उम्र 45 वर्ष, निवासी-भिलाई पावर हाउस, रामनगर, वार्ड नंबर-18, कब्रिस्तान के पास, थाना-सुपेला, जिला-दुर्ग, छत्तीसगढ़ बताया । आगे पूछताछ करने पर वह गोलमटोल जवाब देने लगा परंतु उसकी तलाशी में उसके पास से एक Realme कंपनी का NARZO-30 माॅडल का स्मार्टफोन बरामद हुआ । स्मार्टफोन के संबंध में उक्त व्यक्ति से पूछने पर शुरू में वह अपना मोबाइल बता कर आरपीएफ को गुमराह करता रहा परंतु मोबाइल का पासवर्ड डालकर उसे खोलने मे असफल रहा जिससे संदेह और बढ़ गया । बाद में गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 28/29.08.22 की मध्यरात्रि में उसने प्लेटफाॅर्म नं-4 पर A.H. Wheeler कैंटीन के पास सोए हुए एक यात्री की जेब से उक्त मोबाईल को निकाला था । इसके पश्चात उपरोक्त स्मार्टफोन के संबंध में शा.रे.पु गोंदिया से समन्वय करते हुए पूछताछ करने पर पता चला कि इस मोबाइल की चोरी के संबंध में एक फरियादी यात्री श्री सुखदेव वल्द किशन बघेले, उम्र-23 वर्ष, निवासी ग्राम-मुंडीपार, तहसील-सालेकसा, थाना-सालेकसा द्वारा एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है । इससे उक्त मोबाईल के चोरी किए जाने की पुष्टि हो गई । पकडे़ गए आरोपी के विरुध्द जीआरपी गोंदिया में धारा 379 IPC के तहत एक मामला पंजीबध्द किया गया है । जांच में पता चला है कि यह एक शातिर चोर है जिस पर पहले से कई मामले दर्ज है और यह नागपुर रेलवे स्टेशन तक सक्रिय था।