ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते………. परिजनों से नाराज एक नाबालिक भाटापारा स्टेशन में मिली रेसुब ने बालकल्याण समिति के सुपुर्द किया
भाटापारा (वायरलेस न्यूज़ ) बलौदाबाजार जिला के भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत एक गांव की नाबालिक बालिका परिजनों से नाराज होकर बुधवार को रेल्वे स्टेशन भाटापारा आकर किसी ट्रेन से जाने निकली थी लेकिन रेसुब की गस्त करती टीम की नजर में आई और उसे पोस्ट लाया गया और उसके परिजनों को सूचित कर बाल कल्याण समिति को सूपुर्द कर रेसुब भाटापारा ने मानवता की मिसाल पेश कर अपना फर्ज निभाया है। इस संबन्ध में रेसुब भाटापारा पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक आर एस मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में रेलवे सुरक्षा बल में ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते के तहत अभियान चल रहा है जिसमे भूले भटके घर से भागे हुए कई बच्चों को उनके घर वालो तक, चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति को उनके उज्जवल भविष्य के तहत सुपुर्द किया जा रहा है श्री ए. एन. सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर तथा श्री संजय गुप्ता, मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर के निर्देशन में ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते के अभियान के अंतर्गत आर. एस मिश्रा, पोस्ट प्रभारी, रेसुब पोस्ट भाटापारा के नेतृत्व में बुधवार दिनांक 31.08.22 को सउनि महेंद्र सिंह,रेसुब पोस्ट भाटापारा मातहत महिला आरक्षक के साथ प्लेटफार्म गस्त के दौरान समय करीबन सुबह 06:30 बजे एक बालिका को आरक्षण कार्यालय के पास अकेले परेशान बैठे देखकर पूछताछ करने पर अपना नाम पता – रोशनी सोनवानी, पिता बिन्दराम, उम्र – 16 वर्ष, निवासी – राजाढार, थाना – भाटापारा ग्रामीण, जिला – बलौदाबाजार (छग) बतायी| उससे आगे पूछने पर उसके द्वारा अपने घर वालों से नाराज होकर घर से बिना बताए भागकर रेलवे स्टेशन भाटापारा आना बतायी तब उसे स्टेशन में अकेले असुरक्षित देखकर रेसुब पोस्ट भाटापारा लाया गया तथा इसकी सुचना उक्त बालिका के पिता एवं मुख्य स्टेशन प्रबंधक भाटापारा को देकर अग्रिम उचित कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति,बलौदाबाजार -भाटापारा को सुपुर्द किया गया | रेसुब भाटापारा ने नाबालिक की सुरक्षा कर मानवता की मिशाल पेश कर अपना फर्ज निभाया है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत