अनूपपुर।(वायरलेस न्यूज़) सुपरफास्ट ट्रेन में चढ़ने के दौरान पायदान में फसे मध्यप्रदेश के नीमच के एक बुजुर्ग को शुक्रवार को रेसुब के जाबाज अफसर ने अपनी जान की बाजी लगाकर बुजुर्ग की जान बचाकर देशभक्ति जनसेवा की शपथ को चिरतार्थ कर रेसुब का सीना गर्व से ऊंचा कर दिया है। अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सीएस मिश्रा ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि दिनांक 02.09.2022 को गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़ पुरी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर आकर प्रस्थान कर रही थी। गाड़ी के गतिमान होते समय प्लेटफार्म पर गस्त करते हुए सहायक उप निरीक्षक सी.एस.मिश्रा अ.गु.शा./अनूपपुर ने देखा की एक बुजुर्ग व्यक्ति कोच के गेट की स्टील रेलिंग को पकड़कर लटका हुआ था व उसके पैर गाडी के निचले पायदान में अटके हुऐ थे। जिसपर उक्त स.उ.नि ने तत्परता से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उस बुजुर्ग के पास दौडकर पहुंचे व उसे खिंचकर बाहर निकाला। गाड़ी के गति में होने के कारण यात्री को लेकर प्लेटफार्म पर गिर गये। तभी बी-3 कोच से सहयात्रीयों ने चेन पुलिंग किया और गाडी कुछ दुर पर खडी हो गयी। बुजुर्ग यात्री बहुत डरे हुए थे व उनके सामान्य होने पर उनसे नाम व पता पुछा गया। पुछने पर उन्होने अपना नाम जगदीष पालोद उम्र 74 वर्ष निवासी- धानमंडी जिला निमच म0प्र0 बताया व आगे बताया कि वे पीएनआर संख्या 8653817490 के साथ उक्त गाडी के बी-3 कोच के सीट क्रमांक 9 पर रतलाम से पुरी तक सफर कर रहे थे व अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे। गाड़ी के चालु हो जाने पर वे गाड़ी पर चढे किंतु वजन ज्यादा होने व बुजुर्ग होने के कारण वे चढ़ नही सके और गाडी के पायदान में उनके पैर फंस गये। एलएचबी कोच का एसीपी ठीक किया गया। यात्री से चिकित्सीय सहायता के बारे में पुछा गया पर उन्होने चोट होना नही बताया। समय 18ः55 बजे गाड़ी अपने गंतव्य को रवाना हुई। यात्री ने आरपीएफ को अपनी जान बचाने हेतु धन्यवाद दिया। यात्री को बचाने में सी. एस. मिश्रा स्वयं चोटिल हुए किन्तु यात्री को कोई क्षति पहुचने नही दी।
Author Profile
Latest entries
- राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज