*जिला प्रशासन कोरबा द्वारा आयोजित जागरुकता सह लाभ संतृप्ति शिविर में जनपद पंचायत पाली के सभी ग्राम पंचायतों को शामिल करने की मांग*।
पाली ( वायरलेस न्यूज़)
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग कोरबा द्वारा 16 जून से 30 जून तक धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जागरुकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी जनजातीय समुहो की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार करना है। ताकि सभी जनजातीय परिवारों का त्वरित गति से विकास हो। शिविर के माध्यम से सामुदायिक अधोसंरचनाओं में सुधार के साथ साथ सामाजिक एवं आर्थिक स्तर में उन्नयन के साथ ही प्रत्येक परिवार को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। शिविर में प्रमुख रूप से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन-धन खाता,जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, व्यक्ति गत वन अधिकार पत्र, उज्जवला योजना,जाब कार्ड, राशनकार्ड का लाभ शिविर के माध्यम से प्रदाय हेतु कार्यवाही किया जाना है। शासन द्वारा संचालित ऐसे महत्वपूर्ण शिविर में जनपद पंचायत पाली के अनेकों ग्राम पंचायतों को शामिल नही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
कार्यालय जनपद पंचायत पाली द्वारा 13 जून को जारी पत्र जीसमे कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग कोरबा के जिस आदेश का उल्लेख किया गया है उसके आधार पर विकास खंड पाली में शिविर आयोजन हेतु कुल 10 कलस्टर केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कुल 72 ग्रामों को ही शामिल किया गया जिसमें क्रमशः *कलस्टर मदनपुर शिविर तिथि 16 जून में* मदनपुर,नानबांका,बडेबांका, डोंडकी,सगुना,पटपरा।
*कलस्टर सपलवा शिविर तिथि 17 जून* में सपलवा,राहा। उड़ान,रामाकछार,तेलसरा, बारीउमराव।
*कलस्टर पोटापानी शिविर तिथि 18 जून* में पोटापानी,डुमरकछार,अलगीडांड,बगधरीडांड, माखनपुर,बनबांधा,मादन।
*कलस्टर लाफा शिविर तिथि 19 जून* में लाफा, भंडारखोल,खैराबहार,जेमरा,
बगदरा, रतखंडी,नंगोई।
*कलस्टर बतरा शिविर तिथि 20 जून* में बतरा,कोडार, कर्ता नवापारा,परसदा, शिवपुर, सिल्ली, पोलमी,पुलालीकला, नवापारा,धांवा।
*कलस्टर बक्साही शिविर तिथि 23 जून* में बक्साही, चेपा,तालापार,राहाडीहखैराडुबान,सेमरकछार,
सराईपाली,दमिया,ढुकुपथरा।
*कलस्टर तिवरता शिविर तिथि 25 जून* में
तिवरता,सिरकीखुर्द,लिटियाखार,केराकछार,बसीबार, रंगोले,
जमनीमुडा,रैनपुर।
*कलस्टर नोनबिर्रा शिविर तिथि 26 जून* में
नोनबिर्रा,उडता,पुटा,चोंढा,
छिंदपानी,धौराभांठा,करतला।
*कलस्टर रामपुर शिविर तिथि 27 जून* में
रामपुर,अंडीकछार, कसियाडीह,झांझ, मुरली,बम्हनीकोना।
*कलस्टर ईरफ शिविर तिथि 30 जून* में
ईरफ, गोपालपुर, मानिकपुर,कपोट, सेंद्रीपाली,चटुवाभौना शामिल हैं।
इस आधार पर शिविर से वंचित होने वाले ग्राम क्रमशः – कुटेलामुडा, नवापारा,कांजीपानी, चैतमा,मांगामार,पहाणगांव, माखनपुर, बनबांधा,बांधाखार,नुनेरा,
डुमरकछार,हरनमुडी,मुनगाडीह,दमिया,डोंगानाला,सैला,पोंडी, केराझरिया,नानपुलाली,मुढाली,
ढुकुपथरा,बुडबुड,रतिजा, चैनपुर, हरदीबाजार,सरईसिंगार,रेंकी,
भलपहरी,कोरबी,मुड़ापार,जोरहाडबरी,धतुरा,खम्हरिया,ढोलपुर,बोईदा,सिरली,उतरदा एवं नेवसा शामिल हैं ।
जनपद पंचायत पाली क्षेत्र क्रमांक 19 के सक्रिय जनपद सदस्य अफसाना कय्यूम ने माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली के माध्यम से माननीय कलेक्टर महोदय कोरबा एवं श्रीमान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा को पत्र लिखकर शासन द्वारा संचालित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत पाली हेतु निर्मित कलस्टर केंद्र में आंशिक संशोधन करते हुए पुर्व में संपन्न हुए सुशासन तिहार में जो कलस्टर केंद्र बनाए गए थे उसे लागू करने की मांग की है ताकि कोई भी ग्राम एवं ग्रामीण जन योजना के लाभ से वंचित ना हों।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास