रायगढ। (वायरलेस न्यूज) रेल्वे स्टेशन में 1 सितंबर को जीआरपी की विशेष टीम ने टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हजारो रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
जीआरपी थाना रायगढ़ के प्रभारी उपनिरीक्षक श्री श्रीवास्तव ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि दिनांक 01 /09/22 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रेल रायपुर के निर्देशन में श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था इसी तारतम्य में ड्यूटी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला की ट्रैन 08263 टिटलागढ़ पैसेंजर में ओडिशा से शराब परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ के रेलवे स्टेशन रायगढ़ प्लेटफार्म नम्बर 03 में गए ट्रैन टिटलागढ़ पैसेंजर आने पर सामने इंजन से पहला बोगी से मुखबिर के बताए हुलिया का एक व्यक्ति मिला जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्की कुमार पिता सतीश सिंह, उम्र 24 वर्ष, ग्राम सोरी, थाना माली, जिला औरंगाबाद बिहार हालपता BTM चौक झारसुगड़ा ने पूछताछ में अपने पास रखे पिट्ठू बैग में विक्रय हेतु अंग्रेजी शराब रखा होना बताने पर समक्ष गवाहन के आरोपी के कब्जे से कुल 14 बोतल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज एवं अमलगम मॉल्ट व्हिस्की कुल कीमती 25870 रुपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर अपराध क्र. 20/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से दिनांक 14.09.22 तक रिमांड प्राप्त करने हेतु पेश किया गया। शराब पकड़ने वाली टीम में प्रधान आरक्षक सतेंद्र सिंह, लखेश्वर मिरी ,अवधेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही। जीआरपी की कार्यवाही से ट्रेनों से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों में हड़कंप मच गया है।