बिलासपुर/जशपुर (वायरलेस न्यूज) बड़ी खबर जशपुर से आ रही है ।यहाँ पहली बार रेलवे पुलिस ने दबिश देकर रेलवे टिकट आरक्षण में हेराफेरी करने वाले एक सख्श को आरपीएफ ने हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक राविवार की शाम को अम्बिकापुर रेलवे की 4 सदस्यीय पुलिस टीम कुनकुरी के अप्सरा साइकिल स्टोर में दबिश दिया और पूछताछ के लिए अप्सरा स्टोर के संचालक मनीष हेड़ा को अंबिकापुर ले गए।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मनीष हेड़ा रेलवे टिकट की बुकिंग करता है ।जानकारी के मुताबिक तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे पुलिस को लगातार कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी। शिकायत की टेक्निकली पड़ताल कर लेने के बाद रेलवे पुलिस बीते कल याने रविवार को कुनकुरी थाना के सहयोग से अप्सरा साइकिल स्टोर पहुंच गई और कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए अप्सरा सटोर के संचालक को हिरासत में लेकर अम्बिकापुर ले गए ।