तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर 13 सितम्बर से भाजपा छाल मंडल करेगी चक्काजाम

रायगढ़- (वायरलेस न्यूज) भारतीय जनता पार्टी मंडल छाल एवं क्षेत्रवासियों ने छाल से धरमजयगढ़ खरसिया और घरघोड़ा के खस्ताहाल सड़कों के निर्माण सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर 13 सितंबर को खेदापाली चौक में अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। आज भारतीय जनता पार्टी मंडल छाल के कार्यकर्ताओं ने अपने सात सूत्री मांगे जिसमें 1.छाल से धर्मजयगढ़ छाल से खरसिया छाल से घरघोड़ा के सड़कों को तत्काल मरम्मत कर चलने योग्य बनाया जाए 2. छाल में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किया जाए 3, तहसील कार्यालय ने स्टॉप की कमी को पुर्ण किया जाए और राजस्व निरीक्षक का मुख्यालय बनाया जाए 4. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए और महिला चिकित्सक की पदस्थापना की जाए 5.छाल में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना की जाए 6.एसईसीएल द्वारा ग्राम खेदापाली और बांधापाली के पूर्ण रकबा अधिग्रहित किया जाए व रेलवे में अधिग्रहित चंद्रशेखरपुर, खेदापाली,बांधापाली,पुसल्दा लोटन,चितापाली,कटाईपाली के ग्रामीणो को पुनर्वास की राशि तत्काल दी जाए 7 भाजपा शासन के समय से निर्माणाधीन पुलिया महाराजगंज‌ मुनुंद अति शीघ्र पूर्ण कराया जाए को लेकर छाल तहसीलदार उमेश्वर नाग को ज्ञापन सौंपा जिसमें भाजपा जिला मंत्री श्रीमती रजनी राठिया मंडल अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता मंडल महामंत्री श्री लालू ठाकुर श्री विजय राठौर जिला कार्यसमिति सदस्य सेवक राम पटेल रोहिणी चंद्रा,महिला मोर्चा महामंत्री पुष्पा चंद्रा, युवा मोर्चा से विक्रमजीत सिंह राठिया,देवेंद्र राजपूत,प्रहलाद गौतम,नीलांबर राठिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 13 के आन्दोलन को लेकर जिला मंत्री श्रीमती रजनी राठिया ने कहा की खस्ताहाल सड़कों को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है पर प्रशासन कुंभकरण सो रही है उस को जगाने के लिए भाजपा आंदोलन कर रही है। मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा की नवीन तहसील स्थापना की कांग्रेस सरकार झूठी वाहवाही लूट रही है कार्यालय में स्टाफ नहीं होने से तहसील कार्यालय में किसी प्रकार का कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे आमजन परेशान है मंडल महामंत्री लालु ठाकुर ने कहा कि भाजपा के समय मुनुन्द और महराजगंज के लोगों को सुगम आवागमन के लिए पुलिया निर्माण की राशि स्वीकृत हो गई थी फिर भी कार्य पूरा नहीं होने से आमजन परेशान है यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए ,मंडल महामंत्री विजय राठौड़ ने कहा किस जिले में उच्च शिक्षा मंत्री के होते हुए भी स्थानीय विधायक छाल जैसे बड़े स्थान में महाविद्यालय नहीं खिला खोल पा रहे इसके पीछे स्थानीय विधायक की मंशा साफ नहीं दिखती,जिला कार्यसमिति सदस्य सेवक पटेल और रोहिणी चंद्रा ने एसईसीएल रेलवे में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा तत्काल दिया जाये ।