लैलूंगा की सिस्टर हुईऑनलाइन ठगी का शिकार पाउंड को रुपये में बदलने डाल दी लाखो की रकम
*रायगढ़*
(वायरलेस न्यूज )।
कल दिनांक 08.09.2022 को ग्राम बाईरडीह सोनाजोरी की सबीना मेकवान उम्र 70 साल, सिस्टर SMMI कोन्वेंट के लिखित आवेदन पत्र थाना लैलूंगा में अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है । सिस्टर सबीना मेकवान के आवेदन पर लेख है दिनांक 18/08/2022 को इनके मोबाइल पर UK विदेश से व्हाटसअप मैसेज आया कि आपके संस्था को हमारी ओर से कुछ सामान व गरीबों की मदद के लिये सहायता राशि (1,00,000 Pound) भेजा जा रहा है। इन्हें व्हाटसअप के माध्यम से पार्सल सामान का फोटो दिखाया गया तो इन्हें विश्वास हुआ । दिनांक 20/08/2022 को फिर से उसी कॉलर के द्वारा कॉल कर बोला गया कि पैसा एवं पार्सल को भेजने के लिए और सामान छुडाने के लिए 25,000 रूपये बैंक खाता में जमा करना पडेगा । तब सिस्टर सबीना मेकवान दिनांक 20/08/22 को SBI NEW DELHI के गुरमीत सिंह नाम के खाता में 25,000 रूपये जमा की। रूपये जमा करने के बाद भारतीय मुद्रा को Pound में बदलने के कहने पर सिस्टर सबीना मेकवान 98,500 रूपये और जमा की । उसके बाद अज्ञात कॉलर के कहने पर सिस्टर सबीना मेकवान अलग-अलग तारीख में 15,000 और 2,95,500 दो किस्त में 32,000 रूपये और फिर 1 लाख रूपये STANDARD CHARTERED BANK के खाते में जमा की। दिनांक 25/08/2022 को सिस्टर सबीना मेकवान की कॉलर से अंतिम बार बात हुई थी जिसके बाद से उसका मोबाइल बंद है । सिस्टर सबीना मेकवान को शंका हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है और उनके द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । लैलूंगा पुलिस अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी (धारा 420 IPC) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*