रायपुर (वायरलेस न्यूज) आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत् रेलवे सुरक्षा बल टास्क टीम रायपुर एवं दुर्ग रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर एवं शासकीय रेलवे पुलिस रायपुर द्वारा यात्री सामान चोरी के 02 आरोपियों को धर-दबोचा । श्री संजय गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के मार्गदर्शन में दिनाँक 14.09.2022 को सहायक सुरक्षा आयुक्त रायपुर श्री एस बी चाटे के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक ए जेड चौधरी और प्रधान आरक्षक यू के राठौर के द्वारा रात्रि कालीन चेकिंग के दौरान समय 01.30 बजे रेलवे स्टेशन रायपुर प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी गाड़ी संख्या 22648 कोचवेल्ली कोरबा एक्सप्रेस के बी/4 से एक अपराधी को चोरी कर भागते हुए पकड़ा गया पूछने पर उसने अपना नाम वीरेंद्र बहादुर सिंह पिता जय सिंह उम्र 40 साल निवासी ग्वारीघाट पोली पाथर लाल कुआ जबलपुर थाना ग्वारीघाट जिला जबलपुर (म प्र) बताया उक्त आरोपी के कब्जे से एक महिला यात्री का लेडिस पर्स जिसमें 01 मोबाइल एव नगद 5700/- रू घर का चबीयां दवाईयां चश्मा मिला जिसे पकड़कर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया। पिडित महिला यात्री द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करने बावत लिखित में इंकार करने पर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर द्वारा उक्त महिला यात्री को उसका सामान वापस किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध ईस्तगासा क्रमांक 45/2022ए धारा 151,107, 116 सीआरपीसी दिनांक 14.09.22 का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

चैकिंग के दौरान रेसुब रायपुर ने पाकेटमार को पकड़ा

एक अन्य मामले में दिनांक 14.09.2022 को ही समय 09.20 बजे रेसुब पोस्ट प्रभारी एम के मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक ए जेड चौधरी उप निरीक्षक सनातन थानापति प्रधान आरक्षक व्ही. सी. बंजारे, आरक्षक एस.के गिरी,आरक्षक देवेश सिंह और जीआरपी रायपुर के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन रायपुर में चेकिंग एवम गस्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर1 से आदतन पाकेटमार नाम देवदास चेलक पिता प्रेम सिंह चेलक उम्र.24 वर्ष साकिन ग्राम भटगांव थाना अभनपुर जिला रायपुर (छ.ग) को संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पकड़कर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर लेकर आए जिसपर शासकीय रेलवे पुलिस थाना रायपुर द्वारा उसके विरुद्ध ईस्तगासा क्रमांक क्रमशरू 44/22 धारा 151,107, 116 सीआरपीसी दिनांक 14.09.22 का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।