लारा में हिन्दी दिवस पर हिन्दी पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) एनटीपीसी की लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में आज 14 सितम्बर 2022 को “हिन्दी दिवस” बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री दिवाकर कौशिक, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी लारा) द्वारा किया गया। भारत सरकार की एक प्रमुख उद्योग होने की नाते पूरे एनटीपीसी में हिन्दी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री कौशिक ने हिन्दी को देश की राजभाषा के रूप में ग्रहण करने की इतिहास को वर्णन करते हुए कार्यालइन कार्य एवं भाषा परिप्रकाश मैं कैसे इसकी व्यापक व्यवहार होगी इसके ऊपर विस्तार से वर्णन किया गया ।

हिन्दी दिवस की महता पर परकास डालते हुए श्री अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने मातृभाषा हिन्दी की सरल व्यवहार के वारे में जानकारी दी। साथ ही मातृभाषा में भाषा की परीप्रकास का भाव ही अत्यंत हृदयस्पर्शी होता है।

श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना) ने भारत जैसी बहुभाषी देश में राजभाषा हिन्दी की आवश्यकता एवं राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनये रखने के लिए एक भाषा की आवश्यकता की बारे में बताया गया।

हिन्दी दिवस की सम्मान में अपर महाप्रबंधक श्री राजन कुमार श्रीवास्तव एवं श्री सुनील कुमार झा द्वारा हिन्दी कविताओं का वाचन किया गया। हिन्दी दिवस से ही एक पखवाड़ा (14 से 29 सितंबर) तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसकी शुभारंभ हिन्दी दिवस पर किया गया । इसके अंतर्गत सभी लोगों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।