रेलगाड़ियों में किन्नरों से संबंधित शिकायतों के संबंध में आरपीएफ बिलासपुर द्वारा किया गया मीटिंग में दी गई किन्नरों को समझाइस

बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़) रेसुब बिलासपुर ने विगत दिनों रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट में किन्नरों को बुलाकर सभी को रेसुब के अधिनियम के बारे में अवगत कराकर उन्हें समझाइस भी पोस्ट प्रभारी ने दी।रेसुब बिलासपुर पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि विगत 13 सितंबर को रेसुब बिलासपुर के द्वारा यात्रियों के सुखद आरामदायक यात्रा प्रदान करने के क्रम में आज दिनांक 13/09/22 को पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी द्वारा आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर में रेलगाड़ियों में किन्नरों के द्वारा यात्रियों को परेशान करने तथा अभद्र व्यवहार करने की बढ़ती शिकायतों के संबंध में किन्नर के निम्नलिखित प्रतिनिधियों गुरुसलोनी किन्नर उम्र31 साकिन-राज किशोर नगर, अटल आवास मकान नंबर8, थाना-सरकण्डा,जिला बिलासपुर,रजिया किन्नर उम्र32 वर्ष,आयशा किन्नर, जुली किन्नर, उम्र 32 साकिन न्यू लोको कालोनी बिलासपुर, राजा किन्नर उम्र 40 साकिन तालापारा बिलासपुरबेबो किन्नर उम्र 33 वर्ष साकिन नयापारा जतखाम बिलासपुर,जाकिर हुसैन गुरु राजा 40 वर्ष साकिन सिरगिट्टी बिलासपुर तथा अन्य किन्नरों के साथ मीटिंग करके रेलगाड़ियों में भिक्षावृत्ति ना करने के संबंध में रेल अधिनियम की धारा 144 बी से भली-भांति अवगत कराया तथा चलती गाड़ी में चढ़ने उतरने में जान की जोखिम तथा रेल अधिनियम की धारा 147 और यात्रियों से न्यूसेंस करने के संबंध में रेल अधिनियम की धारा 145 से भलीभांति अवगत कराया।